अगर आप भी जानना चाहते हैं कि गर्मियों में पर्स में क्या-क्‍या रखना चाहिए. या फिर गर्मियों में क्या कपड़े पहनने चाहिए, कैसा मेकअप करें. तो एबीपी न्यूज की संवाददाता जोईता मित्रा ने हाल ही में सोनम कपूर से एक खास बातचीत के दौरान यही सब जाना. देखिए, सोनम कपूर के मेकअप टिप्स.