हर रिलेशनशिप में लड़ाई-झगड़े या शिकायतें आम बात हैं. कहा जाता है कि छोटी-छोटी लड़ाईयां रिश्तों को मजबूत बनाती हैं लेकिन अगर झगड़ा अक्सर और काफी गंभीर होता है तो दोनों के बीच दूरियां भी आने लगती हैं. हर रिलेशनशिप में अलग-अलग परेशानियां रहती हैं लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं, जो हर रिश्ते में होनी जरूरी है. ये स्पेशल बातें आपके रिश्ते को मजबूत बनाए रखती हैं. इससे पता चलता है कि आपका रिश्ता सही दिशा में जा रहा है या नहीं.


पार्टनर पर भरोसा रखना- किसी भी रिश्ते की अच्छाई ये होती है कि उसमें एक-दूसरे पर भरोसा हो. विश्वास की जरा भी कमी से रिश्ता बिखरने में देर नहीं लगती है. जिस रिलेशनशिप में पार्टनर एक-दूसरे पर विश्वास करते हैं वहां शक नहीं पनपता और फिर ऐसे रिश्ते काफी लंबे चलते हैं.


बराबरी का हक देना- हर रिलेशनशिप में बराबरी का हक मिलना बेहद जरूरी है. घर हो या बाहर पार्टनर को अपने से कम बिल्कुल ना आंके. उन्हें अपनी बराबरी का हक देना, लोगों के बीच एक अलग पहचान दिलाना, घर में बराबरी का हक देना और अपनी जिंदगी में बराबरी का हक देने से पार्टनर हमेशा आपकी इज्जत करता है.


इच्छाओं की कद्र करना- रिलेशनशिप को मजबूत बनाना है तो अपने पार्टनर की इच्छाओं का सम्मान जरूर करें. ये चीजें रिलेशनशिप में लोगों को प्रेरणा दोती हैं. जो लोग एक-दूसरे को सम्मान देते हैं और उनकी इच्छाओं की कद्र करते हैं उनका रिलेशनशिप आसानी से नहीं टूटता है.


प्रोफेशन का सम्मान- आपका पार्टनर किसी भी प्रोफेशन में हो, आपको उनकी मेहनत और लगन की तारीफ करनी चाहिए. पार्टनर की सैलेरी अगर आपसे कम है तो भी आपको इस बात का सम्मान करना चाहिए. पार्टनर अगर घर के कामों में हाथ बंटाता है तो उनका सम्मान और भी बढ़ जाता है.


आसान नहीं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप निभाना, दूर होते हुए भी यूं संभाले रिश्ता


रिलेशनशिप को इस तरह रखें प्राइवेट, नहीं टूटेगा प्यार और भरोसा