पतला होना है तो इन 5 मसालों को बनाएं डाइट का हिस्सा, तेजी से वजन कम होगा
डाइटिंग और एक्सरसाइज करने के बाद भी वजन कम नहीं हो रहा है तो खाने में इन मसालों को जरूर शामिल करें. इससे खाने का स्वाद भी बढ़ जाएगा और वजन भी कम हो जाएगा.
![पतला होना है तो इन 5 मसालों को बनाएं डाइट का हिस्सा, तेजी से वजन कम होगा Spices Can Reduce Belly Fat And Helps In Overall Weight Loss Journey Add These Indian Spices In Your पतला होना है तो इन 5 मसालों को बनाएं डाइट का हिस्सा, तेजी से वजन कम होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/5d062a02a53495dae9433d5a58df873e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वजन घटाने के लिए सिर्फ डाइटिंग, योगा और एक्सरसाइज ही जरूरी नहीं है. आपको खाने में ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए, जिनसे आपका वजन कम हो सके. आप कुछ मसालों को अपनी डाइट का हिस्सा बना जरूर बनाएं. मसाले न सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्किन Weight Loss में भी आपकी मदद करते हैं. कई लोग डाइटिंग के दौरान बड़ा बेस्वाद खाना खाते हैं. ऐसा नहीं है कि मसालों से आपका वजन बढ़ता है. अगर आप अपने खाने में इन Healthy Herbs और Spices का इस्तेमाल करेंगे, तो धीरे-धीरे आपका वजन कम होने लगेगा.
1- जीरा- जीरा ज्यादातर घरों में सभी सब्जियों को पकाए में डाला जाता है. जीरा वजन घटाने में भी काफी मदद करता है. जीरा से इंसुलिन सेंस्टिविटी में बदलाव आता है. इसमें फाइटोस्टेरॉल्स पाया जाता है जिससे कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मदद मिलती है. आप वजन घटाने के लिए जीरा पानी भी पी सकते हैं. इसके अलावा छाछ या दही में पिसा हुआ जीरा पेट को फायदा पहुंचाता है.
2- दालचीनी- आपकी बॉडी कैसे शुगर को प्रोसेस करती है, उसमें दालचीनी अहम भूमिका निभाती है. दालचीनी शुगर को फैट में कन्वर्ट होने से रोकती है. इससे खाना पेट से आंतों तक धीमी गति से पहुंचता है. दालचीनी से पेट की चर्बी (Belly Fat) काफी कम हो जाती है.
3- काली मिर्च- काली मिर्च फैट सेल्स की फॉर्मेशन की प्रक्रिया को रोकने में मदद करती है. काली मिर्च खाने से फैट से जुड़ी समस्याएं नहीं होती हैं. आप सर्दी होने पर काली मिर्च की चाय पी सकते हैं इसके अलावा ऑमलेट, सलाद और सूप में भी काली मिर्च स्वाद बढ़ाने का काम करती है.
4- इलाइची- इलाएची डाइजेशन में काफी मददगार है. इलाएची में एंटीइन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं, जिससे मेटाबॉलिक एक्शन बढ़ जाता है. आप खाने के बाद इलाइची खा सकते हैं इससे खाना पचाने में आसानी होती है. इसके अलावा आप इलाइची फ्लेवर की चाय भी पी सकते हैं.
5- हल्दी- सब्जी में जब तक हल्दी न पड़े स्वाद नहीं आता है. हल्दी आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है. हल्दी खाने से शरीर में होने वाली जलन दूर हो जाती है. हल्दी कई तरह के टॉक्सिन्स से मुक्ति दिलाने का काम करती है. मेटाबॉलिज्म को रेगुलेट करने में भी हल्दी मदद करती है. जिससे वजन घटाने में आसानी होती है. सर्दियों में हल्दी वाला दूध पीने से कई फायदे मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: फ्रिज का ठंडा पानी पीने के क्या हैं नुकसान, जानिए किस टेंपरेचर पर पानी पीना चाहिए
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)