पालक को मामूली सब्जी समझने की न करें भूल, शरीर को फायदे जानकर इस्तेमाल करने पर हो जाएंगे मजबूर
पालक किफायती और ज्यादा गुणवत्तापूर्ण सब्जी है.उसके इस्तेमाल से शरीर को कई फायदे मिलते हैं.

पालक आम तौर पर एशिया में इस्तेमाल किया जाता है. ये बहुत किफायती सब्जी होती है लेकिन पौष्टिकता के चलते उसकी काफी अहमियत है. पाचन को मजबूत और कब्ज दूर करने की शिकायत में पालक का इस्तेमाल किया जा सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि इसके इस्तेमाल से गर्मी के बुखार भी कम होते हैं. पालक में आयरन और कैल्शियम बड़ी मात्रा में पाया जाता है.
पालक के फायदे पालक में तांबा, विटामिन ए, बी, एच, सी की ज्यादा मात्रा पाई जाती है. अगर आपको कब्ज की शिकायत है तो पालक को उबाल कर उसका पानी साग समेत कुचल कर पीएं. एक या दो बार के सेवन से आपकी समस्या दूर हो जाएगी. इसके अलावा उसमें दालचीनी डाल कर पकाना भी मुफीद होता है.
नजला-जुकाम में पालक का सूप पीने से परेशानी दूर होती है. अगर पेशाब में जलन है तो पालक सूप का सेवन जलन को खत्म कर सकता है. शरीर के हड्डियों में दर्द है या फ्रैक्चर या चोट की वजह से अगर आप बेचैन हैं तो पालक का सूप अंतराल से पीएं. पालक का असर ठंडा होता है. पालक पेट की जलन और प्यास की शिद्दत को भी दूर करने में भूमिका निभाता है. अन्य सब्जियों की तरह इंसानों को उससे बहुत फायदे मिल सकते हैं. गुणवत्ता के मामले में अन्य सब्जियों के मुकाबले उसका महत्व ज्यादा है.
पालक का सबसे ब़ड़ा फायदा एसिडिटी को दूर करने में देखा जा सकता है. बच्चों के लिए भी पालक की सब्जी काफी उपयोगी साबित हो सकती है. मिट्टी या कोयला वगैरह खाने के आदी बच्चों को पालक खिलाना चाहिए. दिमागी काम करनेवाले या रचनाकारों के लिए पालक मुफीद होता है. पालक के पकौड़े, पालक साग और पालक मांस मजेदार डिश होते हैं.
Coronavirus: मास्क पहनते समय न करें ये गलतियां, इन पांच बातों का रखें ध्यान
Lifestyle: सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त गुजारते हैं तो पढ़ लें डॉक्टर्स की ये चेतावनी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

