Cleaning Hack : सिल्क साड़ियां अपनी खूबसूरती और चमक के लिए जानी जाती हैं.हम सिल्क साड़ियां अक्सर किसी खास मौके जैसे शादी, पार्टी या पूजा में पहनते हैं क्योंकि यह देखने में बहुत सुंदर और ट्रेडिशनल लुक देती है. लेकिन कई बार पार्टी में खाना खाते या ड्रिंक पीते समय इन पर कुछ न कुछ गिर जाता है. जिससे की सिल्क साड़ी पर दाग रह जाती है. ये दाग न सिर्फ साड़ी की सुंदरता को बिगाड़ देते हैं बल्कि मंहगी साड़ी को भी खराब कर देते हैं. ऐसे तो सिल्क साड़ी से दाग छुड़ाने के लिए महिलाएं ड्राई क्लीनिंग के लिए देती है, लेकिन अगर आप इसे घर में साफ करना चाहते हैं तो कुछ आसान उपायों से आप इन दागों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं और अपनी पसंदीदा सिल्क साड़ी को फिर से नया जैसा बना सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे आप घर पर आसानी से सिल्क साड़ी के दाग हटा पाएंगे...


ग्लिसरीन
सबसे पहले एक बाल्टी लें और उसमें पानी डालें. फिर एक चम्मच डिटर्जेंट और 2 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं. इस सॉल्यूशन को अच्छी तरह मिला लें. फिर साड़ी का छोटा सा हिस्से पर डालकर देखें कि साड़ी का रंग तो नहीं निकाल रहा है.अगर रंग नहीं निकाल रहा है तो पूरी साड़ी को इस सॉल्यूशन में डालकर कुछ देर तक भिगोएं. फिर ठंडे पानी से धोएं लेकिन ज्यादा मत रगड़ें. धोने के बाद अच्छी तरह सुखा लें . अंत में आयरन से प्रेस कर लें. इस तरह से सिल्क साड़ी के दाग आसानी से निकल जाएंगे. 


बेकिंग
बेकिंग सोडा दाग हटाने का एक बेहतरीन उपाय है. 2 चम्मच बेकिंग सोडा लें इसमें थोड़ा सा पानी डालकर एक पेस्ट तैयार करें. पेस्ट इतना गाढ़ा होना चाहिए कि आसानी से लगाया जा सके. अब इस पेस्ट को ब्रश की मदद से साड़ी पर लगे दाग पर लगाएं. करीब 10-15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें ताकि पेस्ट दाग पर अच्छे से लग सके. उसके बाद साड़ी को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें. उसके बाद साड़ी को सुखा दें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.