'मिस वर्ल्ड 2016' के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप!
स्टेफनी डेल ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतते हुए मिस डॉमिनिकन रिपब्लिक यारिट्जा मिगुएलीना रेयेस रैमीरेज (जो कि दूसरे नंबर पर रहीं) और मिस इंडोनेशिया नताशा मैनुएला (जो तीसरे स्थालन पर रहीं) को हराया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम आपको मिस पुएर्तो रिको स्टेफनी डेल वाले के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसे आप अब तक नहीं जानते होंगे.
आपको बता दें, पुएर्तो रिको के इतिहास में स्टेफनी डेल वाले मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली दूसरी महिला हैं.
कल रात 19 वर्षीय पुएर्तो रिको की स्टेफनी डेल वाले ने एक नया इतिहास रचते हुए मिस वर्ल्ड 2016 का ताज अपने नाम कर लिया.
स्पेन की मिरिया लालागुना रोयो मिस वर्ल्ड 2015 ने जब स्टेफनी को मिस वर्ल्ड 2016 का ताज पहनाया तो मिस पुएर्तो रिको अपने इमोशंस काबू नहीं कर पाईं.
5 फूड 8 इंच की मिस वर्ल्ड विनर ने मिस वर्ल्ड ब्यूटी पीजेंट में एंट्री के दौरान कहा था कि ये उनके लिए गर्व की बात है. साथ ही एक बड़ी जिम्मेदारी भी है कि वे अपनी कंट्री को रिप्रजेंट कर रही हैं.
A video posted by Stephanie Del Valle (@stephdvd) on Nov 14, 2016 at 5:59pm PST
मिस वर्ल्ड स्टेफनी ने दिसंबर की शुरूआत में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया था कि उन्हें ट्रेंड्स को फॉलो करना पसंद नहीं. वे ना सिर्फ फूडी हैं बल्कि म्यूजिशियन लवर भी हैं.
स्टेफनी डेल पुएर्तो रिको की चीफ मॉडल्स में से एक हैं.
स्टेफनी डेल वाले म्यूजिशियन भी है और उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री भी ज्वॉइन कर लेंगी.
स्टेफनी न्यूयॉर्क की पेस यूनिवर्सिटी से बीए कम्यूनिकेशन स्टडीज मेजर विद ए प्री- लॉ की स्टूडेंट हैं.
मिस वर्ल्ड 2016 स्टेफनी डेल तीन भाषाएं इंग्लिश, फ्रेंच और स्पैनिंग जानती हैं.
मिस पुएर्तो रिको की सबसे पहली मिस वर्ल्ड 1975 में विल्नेलिया बनी थीं. स्टेफनी डेल वाले कैरेबियन आइलैंड की दूसरी बार मिस वर्ल्ड बनने वाली महिला हैं.
मिस वर्ल्ड 2016 से पहले, स्टेफनी डेल वाले को म्यूनिसिपाल्टी के 'ताओ बाजा' को रिप्रजेंट करने के लिए 'मिस मुंडो डी पुएर्तो रिको 2016' का खिताब मिला था.
फोटोः इंस्टाग्राम/एफपी एजेंसी
मिस वर्ल्ड ब्यूटी पीजेंट के लिए स्टेफनी डेल वाले के कपड़े कार्लोस एल्बर्टों ने डिजाइन किए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -