Makeup Product:अगर आप भी मेकअप प्रोडक्ट को बॉक्‍स या ड्रेसिंग टेबल पर रखतीं हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें, क्योंकि यदि मेकअप प्रोडक्ट की केयर नहीं की तो ये ख़राब होने लगते हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि मेकअप प्रॉडक्ट्स को सही तरह से अप्लाई करना जितना जरूरी है, उससे कहीं आवश्यक होता है इनको सही तरह से स्टोर करना. मेकअप प्रॉडक्ट्स को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए इन प्रोडक्ट्स को फ्रिज में ही रखने की आदत डालें ताकि वे ज्यादा समय तक सुरक्षित रहें.



  • लिपस्टिक को ड्रेसिंग टेबल पर रखने से इसका रंग बदल सकता है इसलिए इसे फ्रिज में स्टोर करें. ऐसा करने से लंबे समय तक खराब नहीं होगी.

  • परफ्यूम अधिक तापमान में खराब हो जाते हैं और कपड़े पर दाग छोड़ने लगते हैं. इतना ही नहीं इनकी खुशबू भी उड़ जाती है इसलिए इसे भी फ्रीज में रखें।

  • सनस्‍क्रीन लोशन या क्रीम अगर नॉर्मल टेंपरेचर में अधिक दिनों तक रखें तो उनका प्रोटेक्‍शन लेवल धीरे-धीरे कम होने लगता है. सनस्‍क्रीन को हमेशा फ्रिज में स्टोर करें.

  • आई क्रीम को अगर आप फ्रिज में रखती हैं तो आई क्रीम की क्षमता और प्रभाव बढ़ता है. साथ ही आंखों को ठंडक भी मिलती है.

  • टोनर को भी फ्रिज में रखना जरुरी है.ऐसा करने से ये स्किन पर जलन पैदा नहीं करते और अधिक बेहतर तरीके से स्किन की देखभाल करते हैं.

  • एलोवेरा जेल अधिक तापमान में रहे तो इसका असर कम हो सकता है. ऐसे में इसे भी फ्रिज कें अंदर स्‍टोर करें.

  • नेलपॅालिश को बहार रखने से वो चिपचिपी हो जाती है इसलिए नेलपॅालिश को खराब होने से बचाने के लिए फ्रिज में रखें.

  • मस्कारे को गर्म तापमान में रखने से उसमें बैक्टीरिया पैदा होने की संभावना रहती है इसलिए इसे भी आप फ्रिज में रखें.


ये भी पढ़ें:-Perfect Makeup Tips: परफेक्ट मेकअप के लिए अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स


Makeup Tips: पार्टी में जाने से पहले इस तरह करें मेकअप, स्किन पर आएगा निखार