- पहाड़ी इलाकों के मौसम से आपकी त्वचा में ड्राईनेस आ सकती है, इसलिए अपने साथ लोशन और लिप बाम जरूर ले जाएं. सोया मिल्क, कोकोआ और शिया बटर या शहद से युक्त लिप बाम या लोशन आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा.
- सनबर्न से बचने के लिए अपनी त्वचा के अनुसार, एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन जरूर ले जाएं.
- पहाड़ों आपकी त्वचा की नमी खो सकती है, इसलिए हाइड्रेटर अपने साथ रखें, यह आपकी त्वचा में नमी बरकरार रखता है, जिससे त्वचा कोमल रहती है. सोने जाने से पहले इसे लगाएं.
- ठंडी हवाएं आपके बालों को ड्राई कर सकती है, इसलिए अपन साथ कंडीशनर भी रखें, जो बालों में नमी बरकरार रखेगा और आपके बाल चमकदार और मुलायम बने रहेंगे.
- सॉफ्ट हाथों के लिए बढ़िया क्वालिटी की हैंड क्रीम भी अपने साथ ले जाएं, बर्फ की गेंदे बनाकर खेलने या हाथ धोने के बाद इसे लगाएं.
- नाखूनों को टूटने से बचाने और उनमें चमक लाने के लिए क्यूटिकल ऑयल जरूर अपने पास रखें. विटामिन-ई युक्त यह तेल आपके नाखूनों को चमक प्रदान करेगा.
पहाड़ों पर छुट्टियां मनाएं तो साथ में जरूर रखें ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स!
एजेंसी
Updated at:
03 Feb 2017 11:11 AM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
नई दिल्ली: सर्दियों के दौरान अगर आप पहाड़ी इलाकों में छुट्टियां मनाने जा रही हैं तो अपने साथ लोशन, लिप बाम, सनस्क्रीन आदि ले जाना नहीं भूलें, इससे आपकी स्किन और होंठ मुलायम रहेंगे. आल्प्स ब्यूटी ग्रुप की कार्यकारी निदेशक और ब्यूटी एक्सपर्ट गुंजन गौर बता रही हैं कि पहाड़ी इलाकों में छुट्टियां मनाने जाने पर क्या ब्यू्टी प्रोडक्ट साथ रखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -