hings Not To Do: कुछ लोगों के काम करने का तरीका दूसरों से बहुत अलग होता है, ऐसे लोगों का अपना स्टैंड होता है. होशियार लोग पूरी दुनिया के सामने खुद को औरों से अलग प्रज़ेंट करते हैं. ऐसे स्मार्ट लोगों के पास तेज़ी से सोच लेने, निर्णय लेने और अपनी क्षमताओं का विश्लेषण कर लेने के गुण होते हैं और ऐसे गुण दुनिया भी पसंद करती है. ऐसी क्वालिटीज वाले लोग बेहद ही चालाक, होशियार और लोकप्रिय होते हैं. अपने विचारों और फैसलों को लेकर ऐसे लोग काफी कॉन्फिडेंट होते हैं.

 

हालांकि इन सभी गुणों वाले लोग कुछ बातों को हमेशा ही नज़रअंदाज करते हैं और इन बातों को करना कभी भी पसंद नहीं करते हैं. ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि ऐसे स्मार्ट लोग अपनी रेपुटेशन की बहुत ही चिंता करते हैं. इन क्वालिटीज वाले लोग हमेशा इन चार कामों को करने से बचते हैं. 

 

आसानी से हार नहीं मानते

होशियार और दूसरों से कुछ अलग करने वाले लोग कभी भी आसानी से हार नहीं मानते हैं, ऐसे लोग तब तक पीछे नहीं हटते जब तक अपने गोल को अचीव ना कर लें. स्मार्ट लोग बेहद ही फोकस्ड और दृढ़ निश्चयी होते हैं, जिसके चलते उन्हें कभी कोई रोक नहीं सकता है. ऐसे होशियार लोग कभी भी असफलता का ऑप्शन रखते ही नहीं है, उन्हें जो हासिल करना होता है वह उसे पाकर ही दम लेते हैं. 

 

किसी को नीचा नहीं दिखाते

होशियार और बौद्धिक लोग कभी भी खुद को सबसे ऊपर और बेस्ट दिखाने के लिए किसी को नीचा दिखाने का प्रयास नहीं करते हैं, उल्टा वह टीम से बेहतर काम के लिए उनकी हेल्प कर उनके कॉन्फिडेंस को बढ़ाने का काम करते हैं. इसके अलावा स्मार्ट लोग हमेशा दूसरे व्यक्ति के साथ निजी तौर पर मुद्दों पर चर्चा करते हैं और उनकी मदद करते हुए उन्हें समझाते हैं कि, वह किस जगह गलत हैं. 

 

कभी दूसरों को दोषी नहीं ठहराते

स्मार्ट और क्वालिटीज वाले लोग कभी भी अपनी गलतियों का दोष किसी दूसरे के सिर पर नहीं डालते हैं, बल्कि वह खुद अपनी गलती की जिम्मेदारी उठाते हैं. ऐसे लोग अपने काम की पूरी जबावदेही लेते हैं, और ऐसा कोई भी काम नहीं करते हैं जिससे उन्हें खुद में शर्मिंदगी महसूस हो. होशियार और बौध्दिक लोगों को हमेशा इस बात का एहसास होता है कि, गलतियां करने से वह और भी बेहतर और मजबूत बनेंगे. 

 

स्मार्ट लोग बड़ी-बड़ी बातें नहीं करते

होशियार और बौध्दिक लोग कभी भी अपनी क्षमताओं और उपलब्धियों को लेकर दूसरों के सामने बड़ी-बड़ी बातें नहीं करते हैं. ऐसे लोग इतने सक्षम होते हैं कि, उन्हें कभी दूसरों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने की जरूरत ही नहीं होती है. जब भी कोई खुद की बड़ाई करता है तो वह कहीं न कहीं सामने वाले को कम आंकने जैसा होता है, इसलिए स्मार्ट लोग कभी भी दूसरों के सामने इस तरह की बातें नहीं करते हैं.

 

ये भी पढ़ें