हर किसी के पास डिग्री होना जरूरी नहीं है मगर नौकरी का होना तो लाजिमी है. इसके बिना जिंदगी का जीवन यापन संभव नहीं होता है. अब अगर आपके पास डिग्री नहीं है तो आज के दौर में ये भी कोई बड़ी बात नहीं रह गई है. नौकरी आपके पसंद की फिर भी मिल जाएगी. मगर कैसे मिलेगी, इसका आसान जवाब तो देना मुश्किल है मगर कुछ टिप्स पर अमल कर आप डिग्री के बिना भी अच्छी नौकरी कर सकते हैं.


बिना डिग्री वाले युवा क्या करें?


सबसे पहले अपने आप को जांचिए कि किस तरह का शौक और हुनर में आपकी दिलचस्पी है. जिसके जरिए उद्देश्य मालूम हो सकेगा कि आखिर करना क्या है. जब आप जान जाएंगे कि करना क्या है तो आप इंटरनेट का भरपूर इस्तेमाल करें. उस पर मौजूद वीडियो देखें, चैनल देखें. जिससे मालूम हो सके कि बाजार में किस तरह से काम किया जा रहा है.


इसके अलावा गूगल पर सर्च कर पता लगाने की कोशिश करें कि किस जगह आपको नौकरी करनी है. वहां की नीति क्या है. काम करने का कल्चर क्या है.


अपने किसी अनुभवी परिचितों की राय जानने की कोशिश करें. क्योंकि ऐसे वक्त में बुजुर्गों और अनुभवी लोगों से ज्यादा कोई बेहतर मशविरा नहीं दे सकता है.


अपना यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया अकाउंट पर पेज बना लें. मार्केटिंग का काम भी करना हौसला बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है.
कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. इसलिए शुरुआत में मुश्किलों का सामना करना होगा. मगर मुश्किलों से घबराएं नहीं और दिल लगाकर काम करें.


इन छोटे-छोटे टिप्स के जरिए दांतों को बनाएं हेल्दी, मिलेगा फायदा


तांबे के गिलास में इन 4 चीजों को भूलकर भी न पीएं, सेहत के लिए होगा नुकसान