नई दिल्ली: गर्मियां दस्तक दे चुकी हैं. गर्मियां आते ही स्किन की देखभाल करना और भी जरूरी हो जाता है. आज हम आपको बताएंगे कैसे गर्मियों में अपनी स्किन को ग्लोइंग और फ्रेश बनाएं.

चेहरा धोते रहें- स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आपको टाइम टू टाइम पानी से अपने फेस को धोना चाहिए. इससे फेस पर जमे हुए बैक्टीरिया साफ हो जाते हैं.

सही कॉस्मेटिक का चयन- गर्मी में ये जानना बहुत जरुरी है कि जो कॉस्मेटिक आप इस्तेमाल कर रहे है, क्या वो आपकी स्किन के लिए परफेक्ट है. सही कॉस्मेटिक को सलेक्ट करें क्योंकि ऐसा ना करने पर चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने की समस्या हो सकती है.

टोनर का करें सही इस्तेमाल- गर्मियों में टोनर का इस्तेमाल आपकी स्किन से ऑयल को अलग करता है. टोनर का इस्तेमाल सुबह करें ताकि वो आपके पोर्स को साफ कर दे. इससे आपकी स्किन फ्रेश और क्लीन रहेगी. आप अपनी स्किन को साफ करने के लिए सैलिसिलिक एसिड टोनर का भी इस्तेमाल कर सकते है.

टी ट्री आयल का करें इस्तेमाल- अपने फेस को साफ करने के बाद आपको फेस को ऑब्जर्व करना चाहिए और अगर आपको ये लगता है कि पिम्पल्स आपके फेस पर आने वाले है तो कॉटन की बॉल में टी ट्री ऑयल लें और उसे पिम्पल्स पर लगाए. ये तरीका आपकी स्किन में होने वाले पिम्पल्स और बैक्टीरिया को साफ कर देता  है.

घरेलू नुस्खें है बेस्ट उपाय- गर्मियों में अपनी स्किन को तैयार करने के लिए सबसे सही है आपके घर में ही पाए जाने वाले नुस्खें. एक आसान सा घरेलू नुस्खा है जिसमें आप हनी का फेशियल अपने फेस पर लगाएं जो आपकी स्किन को और भी ज्यादा कोमल और ग्लोइंग बना देता है. आप कूलिंग इंग्रेडिएंट्स का भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे की खीरा, लेमन, पपाया, स्ट्रॉबेरी ये सब आपकी स्किन को बनाएंगे स्मूथ एंड रेडियंट.

तो इसे गर्मी हो जाइये तैयार अपनी स्किन को खूबसूरत और कोमल बनाने के लिए.