Bathing Tips: गर्मी में खुद को रखें तरो-ताजा, नहाते वक्त पानी में मिलाएं ये 5 चीजें
Summer Bath Type: गर्मी में खुद को फ्रेश रखने के लिए आप सादा पानी की जगह इसमें कुछ मिलाकर नहाएं. आप चाहें तो कोई फूल, नींम या पुदीने के पत्ते पानी में डालकर नहा सकते हैं. इससे कई फायदे मिलेंगे.
Summer Fragrances Bath: गर्मी के मौसम में पानी से प्यारा कुछ नहीं होता है. बार-बार नहाने को मन करता है. गर्मी में नहाने के बाद एकदम फ्रेश फील होता है. नहाने से कई तरह की समस्याएं भी दूर होती हैं. पसीने की बदबू, रैसेज, एलर्जी और त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं नहाने से कम हो जाती हैं. अगर गर्मी में आपको और फ्रेश फील करना है तो पानी में कुछ डालकर नहा सकते हैं. गर्मी में आप अपने नहाने के तरीके को थोड़ा बदल लें. इससे आप एकदम तरोताजा महसूस करें. आज हम आपको ऐसी चीजें बता रहे हैं जिन्हें पानी में डालकर नहाने से आपका तन-बदन खिल उठेगा.
नीम डालकर नहाएं- गर्मी में आपको त्वचा संबंधी बीमारियों से दूर रहना है तो नीम के पत्ते पानी में डालकर नहाएं. इससे फोड़े फुंसी की समस्या दूर हो जाती है. आप चाहें तो नीम या पुदीने की पत्तियों को पानी में उबाल लें फिर उस पानी को बाल्टी भरे पानी में मिक्स कर लें और नहा लें. इससे आपको एकदम फ्रेश फील होगा.
गुलाब की पत्तियां- गुलाब की पत्तियां भला किसे पसंद नहीं होती हैं. आप गर्मी में गुलाब की कुछ पत्तियां पानी में डाल दें. थोड़ी देर के लिए इन्हें ऐसे ही पड़ी रहने दें. अब इस पानी से नहाएं. आपके शरीर से गुलाब ही भीनी- भीनी खुशबू आएगी.
जैस्मिन बाथ- चमेली के फूलों की खुशबू बहुत अच्छी होती है. आप गर्मी में चमेली के फूल पानी में डालकर इस पानी से नहाएं. आपको मानसिक शांति मिलेगी और तनाव भी दूर हो जाएगा. इस तरह नहाने से आपके शरीर से फूलों की खुशबू आएगी और गर्मी में आप एकदम तरो-ताजा महसूस करेंगे.
ये भी पढ़ें: Summer Health: गर्मी में ज्यादा काली मिर्च खाने से हो सकते हैं ये नुकसान