Summer Hair Care With Curd: बालों की शाइन हर दिन कम हो रही है और रूखेपन के कारण बाल अपना वॉल्यूम भी खो रहे हैं. तो आपको इन्हें खास पोषण देने की जरूरत है. इसके लिए पैसे खर्च करने की और पार्लर जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि फ्रिज में रखी आधा कटोरी दही से ही अपने बालों में नई जान डाल सकते हैं. अपने बालों की जरूरत और इनकी प्रकृति के अनुसार दही का उपयोग किस तरह करें, इस बारे में यहां जानें...


1. बालों में शाइन लाने के लिए 


बालों का रंग खराब हो रहा है और आप इनके टेक्सचर को मेंटेन करना चाहते हैं तो आप आधा कटोरी दही में एक छोटा चम्मच कॉफी पाउडर मिला लें. अब इस मिक्स को 10 मिनट के लिए रख दें. इतना समय दही और कॉफी के गुणों को अच्छी तरह मिक्स करने के लिए काफी होता है. 


अब आप इस मिक्स को बालों की जड़ों से लेकर बालों के सिरे तक अच्छी तरह लगा लें और इसे कम से कम 30 मिनट तक जरूर लगाकर रखें. इसके बाद शैंपू कर लें. सप्ताह में सिर्फ एक बार ऐसा करने से भी आपके बालों का नैचरल कलर बना रहेगा. धूप आपके बालों का रंग खराब नहीं कर पाएगी.


2. बालों में शाइन लाने के लिए 
बालों की चमक बढ़ाने के लिए आप दही में ऐलोवेरा जेल मिलाकर बालों में लगा सकते हैं. आप अपने बालों की लंबाई के अनुसार दही लें और इसमें एक चौथाई मात्रा में ऐलोवेरा जेल मिला लें. इस मिक्स को 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं और फिर शैंपू कर लें. सप्ताह में एक बार ऐसा करना भी पर्याप्त रहेगा. आपके बालों की शाइन खराब नहीं होगी.


3. डैमेज रोकने के लिए 
बालों की टूट-फूट को मेंटेन करने और स्मूदनेस बढ़ाने के लिए आप दही में शहद मिलाकर बालों में लगाएं. इस मिक्स को भी बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और फिर 30 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर शैंपू कर लें. सप्ताह में एक बार ऐसा करने से आपको लाभ होगा. बालों की स्थिति अधिक खराब हो तो आप सप्ताह में दो बार भी इसका उपयोग कर सकते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: पिंपल्स से परेशान हैं? जरूर अपनाएं स्किन केयर से जुड़ी ये 5 अच्छी आदतें


 यह भी पढ़ें: जानें, क्यों होती है हॉट फ्लैश की समस्या और इसे कैसे करें नियंत्रित