Corn Removing Tips: गर्मी के मौसम में स्लीपर पहनकर कुछ दूर पैदल चलना पड़ जाए तो पैर की उंगलियों के बीच या फिर एड़ी के आस-पास कॉर्न की समस्या हो जाती है. कॉर्न को आम बोलचाल की भाषा में ठेंट होना भी कहते हैं. ये कॉर्न यूं तो किसी तरह की परेशानी नहीं करते लेकिन देखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं और पैरों की सुंदरता भी खराब करते हैं.


ऐसा नहीं है कि कॉर्न की समस्या सिर्फ पैरों में होती है. यदि आप हाथों से कोई शारीरिक श्रम वाला काम कर लें तब हथेलियों में भी ठेंट की समस्या हो जाती है. आप इसे एक तरह की सूजन कह सकते हैं, जिसमें त्वचा मोटी और सख्त होकर ऊभर आती है. शुरुआत में इन्हें दबाने पर हल्का-सा दर्द हो सकता है और इनमें हल्की रेडनेस भी हो सकती है. लेकिन इससे अधिक ये कोई तकलीफ नहीं देती हैं. लेकिन देखने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगती हैं. इसलिए आप इन्हें ठीक करने के लिए ब्रेड से जुड़ा यह घरेलू नुस्खा अपना सकते हैं...


रात को करें ये काम
रात को सोने से पहले आप अपने पैर या हाथ में हुए इस कॉर्न को ठीक करके के लिए यहां बताई जा रही विधि से ब्रेड बांध लें. आपको ये तीन चीजें चाहिए होंगी...



  • ब्रेड की एक स्लाइस

  • थोड़ा-सा सेब का सिरका 

  • श्रिंक फिल्म यानी सामान लपेटने वाली पतली पन्नी


सबसे पहले ब्रेड को सेब के सिरके में भिगो दें. अब इस ब्रेड को कॉर्न पर रखें और ऊपर से रैपिंग के लिए उपयोग होने वाली श्रिंक शीट से लपेट दें. इसे रातभर के लिए रखा ऐसे ही रहने दें. सुबह उठकर इस रैपिंग को खोलें. आपको यकीन नहीं होगा कि इतना कठोर दिखने वाला कॉर्न कितना सॉफ्ट हो गया है. अब आप इसे किसी सूती कपड़े या तौलिया से रगड़कर हटा सकते हैं और फिर ताजे पानी से धोकर साफ कर लें. आपके हाथ और पैर पहले की तरह सुंदर और क्लीन हो जाएंगे.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी के मौसम में ये हैं नाश्ते के बेहतरीन विकल्प, बॉडी रहेगी लाइट


यह भी पढ़ें: जल्दी नींद लाने का आसान घरेलू तरीका, बेड पर लेटते ही सो जाएंगे आप