Skincare Mistakes: गर्मियों का मौसम त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां लेकर आता है. ज्यादा पसीना, तेज धूप और गर्मी के कारण सनबर्न, रैशेज, पिंपल्स, टैनिंग, मेलास्मा और सन एलर्जी जैसी कई दिक्कतें पैदा हो जाती हैं. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि इनसे बचने के लिए कोई उपाय नहीं है. गर्मी में स्किन की देखभाल करने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होती है. क्योंकि कई समस्याएं आपकी त्वचा को बेजान, ऑयली और डल बना सकती हैं. टैनिंग, सनबर्न और एलर्जी जैसी परेशानियों से बचे रहने के लिए आपको गर्मी में इन गलतियों को करने से हमेशा बचना चाहिए.


गर्मियों में ना करें ये 5 गलतियां 


1. दिनभर में बस एक बार सनस्क्रीन लगाना: एक्सपर्ट ब्रॉडस्पेक्ट्रम सनस्क्रीन के इस्तेमाल की सलाह देते हैं, ताकि लोगों को सूरज की हानिकारक UV किरणों से बचने में मदद मिल सके. सनबर्न, सन स्पॉट, सन टैनिंग और डार्क स्पॉट्स स्किन कैंसर के कारण भी बन सकते हैं. गर्मी में 3-4 स्टार्स के SPF (सन प्रोटेक्शन फैक्टर) के साथ यूवीए और यूवीबी किरणों से बचाने वाले ब्रॉडस्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहतर रहता है. अच्छी प्रोटेक्शन के लिए आपको हर 2-3 घंटे के में सनस्क्रीन लगाना चाहिए.


2. मॉइस्चराइज नहीं करना: कुछ लोग कहते हैं कि गर्मियों में मॉइस्चराइजर या क्रीम लगाने की जरूरत नहीं होती. हालांकि ऐसा नहीं है. अगर आपकी स्किन ऑयली और पिंपल्स वाली है तो भी आपको मॉइस्चराइजर जरूर लगाना चाहिए. क्योंकि ये स्किन में पानी को लॉक कर देता है, जिससे ये सॉफ्ट बनी रहती है. आपको हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें हाइलूरोनिक एसिड और नियासिनमाइड जैसे तत्व होते हैं.


3. हैवी मेकअप: अगर आप धूप में बाहर निकल रही हैं तो कम से कम मेकअप करना एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा. क्योंकि हैवी मेकअप जैसे फाउंडेशन, कंसीलर और कंटूर से त्वचा के रोमछिद्र बंद हो सकते हैं. 


4. एक्सफोलीएट नही करना: एक्सफोलिएशन एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाती हैं और नई सेल्स बन जाती हैं. डेड स्किन सेल्स को हटाना जरूरी होता है, क्योंकि इनसे रोम छिद्र बंद हो सकते हैं. हालांकि ग्लाइकोलिक एसिड, सैलिसिलिक एसिड, मैंडेलिक एसिड या बेंजॉयल पेरोक्साइड जैसे किसी भी एक्सफोलीएटिंग इंग्रेडिएंट का इस्तेमाल करने से पहले प्रोफेशनल एडवाइज जरूर ले लें.


5. खुद को हाइड्रेट नहीं रखना: गर्मियों में स्किन को हेल्दी रखने के लिए खुद को हाइड्रेट रखना जरूरी होता है. मौसमी फल खाने और रोजाना 2 से 3 लीटर तक पानी पीने से आप हाइड्रेटेड और हेल्दी रह सकते हैं. खुद को हाइड्रेट रखकर ही हीट स्ट्रोक से बचा जा सकता है. 


ये भी पढ़ें: Headache: सिरदर्द में 'पेनकिलर' खाने की जरूरत नहीं, बस इन 5 आसान तरीकों से पाएं इससे छुटकारा