Summer Skin Care Tips: गर्मी के मौसम में त्वचा का ग्लो अपने आप ही गायब होने लगता है. कई बार रेग्युलर स्किन केयर टिप्स इस ग्लो को मेंटेन नहीं रख पाते हैं और त्वचा की सुंदरता कम होने लगती है. ऐसे में आपको अपनी स्किन को थोड़ी अलग डायट देनी होती है. जी हां, स्किन पर लगाए जाने वाले लोशन, फेस पैक, फेस ऑइल इत्यादि स्किन को हेल्दी रखने वाली डायट ही है. इसलिए आप गर्मी में अपनी स्किन का ग्लो मेंटेन रखने के लिए इसकी डायट में मुलतानी मिट्टी फेस पैक भी सम्मिलित कर लीजिए. इन फेस पैक को किस विधि से तैयार करना है, इस बारे में यहां बताया जा रहा है...


टैनिंग से बचने के लिए 


टैनिंग का असर कर करने के लिए आप मुलतानी मिट्टी का फेस पैक ऐसे बनाएं



  • 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी 

  • 1 चम्मच चंदन पाउडर 

  • 1 चम्मच गुलाबजल 

  • 1/2 चम्मच शहद

  • 1/2 चम्मच ऐलोवेरा जेल 

  • इन सभी चीजों को मिलाकर फेस पैक तैयार करें और इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें. फिर चेहरा ताजे पानी से धोकर लोशन लगा लें.


चिपचिपाहट से बचने के लिए 



  • पसीने के कारण चिपचिपाहट की समस्या भी बहुत अधिक होती है. इससे बचने के लिए आप मुलतानी मिट्टी को दही में मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लें. आप ऐसा हर दिन कर सकते हैं.

  • चिपचिपाहट की समस्या से बचने के लिए आप मुलतानी मिट्टी को ऐलोवेरा जेल के साथ मिलाकर भी हर दिन चेहरे पर लगा सकते हैं. सिर्फ 15 से 20 मिनट लगाना पर्याप्त होता है. इससे त्वचा पर धूप और प्रदूषण का असर भी नहीं होता है, चिपचिपाहट भी नहीं होती है और  स्किन का ग्लो भी मेंटेन रहता है. 

  • त्वचा पर पिंपल और ऐक्ने की समस्या हो तो आप मुलतानी मिट्टी को शहद और ऐलोवेरा जेल के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और सप्ताह में तीन बार अपनी त्वचा पर लगाएं. गर्मी के मौसम में यह तरीका आपकी स्किन को जवां, खूबसूरत, बेदाग और ग्लोइंग रखने का काम करेगा.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


 


यह भी पढ़ें: गालों पर प्राकृतिक सुर्खी चाहिए तो डेली डायट में शामिल करें ये 5 फूड्स 


यह भी पढ़ें: पिंपल्स से परेशान हैं? जरूर अपनाएं स्किन केयर से जुड़ी ये 5 अच्छी आदतें