Tanning Removing Tips: शेविंग क्रीम से दूर करें सनबर्न की समस्या, एक ही बार चमक उठेगी स्किन
गर्मी के मौसम में टैनिंग होना आम बात है. इस समस्या से बचने के लिए आप सनस्क्रीन का उपयोग तो करते ही हैं लेकिन फिर भी कभी ना कभी टैनिंग हो ही जाती है. इस टैनिंग को दूर करने में शेविंग क्रीम सहायक होगी.
Summer Skin Care Tips: गर्मी के मौसम में ऐसा अक्सर होता है, जब आप टाइम टु टाइम सनस्क्रीन नहीं लगा पाते या फिर धूप को लेकर कुछ लापरवाही बरत लेते हैं और नतीजा यह होता है कि आपकी स्किन पर धूप की वजह से बहुत अधिक टैनिंग हो जाती है. ऐसा हम सभी के साथ होता है. लेकिन दिक्कत की बात ये है कि इस टैनिंग को जाने में 5 से 7 दिन लग जाते हैं, वो भी तब जब आप हर दिन इस पर कोई ना कोई लेप और क्रीम लगाएं. आज हम आपके लिए यहां टैनिंग को दूर करने का एक हैरान करने वाला नुस्खा लेकर आए हैं.
यह हैरान करने वाला नुस्खा टेक्सस की रहने वाली एक महिला द्वारा फेसबुक पर शेयर किया गया और फिर देखते ही दिखते वायरल हो गया. टैनिंग दूर करने का ये नुस्खा शेविंग क्रीम से जुड़ा है और इसे शेयर करने वाली महिला का नाम है कैंडी एलेन-स्टेवर्ट. शरीर के जिस हिस्से पर टैनिंग हो गई है, उसे फिर से क्लीयर करने के लिए आप मिंट और मॉइश्चराइजर युक्त शेविंग क्रीम से ठीक कर सकते हैं.
शेविंग क्रीम में ऐसे कई इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो त्वचा की कोशिकाओं की सूदिंग, हाइड्रेशन और रिपेयरिंग में मदद करते हैं. शेविंग क्रीम को उपयोग करते समय बनने वाली फोम स्किन एक्सफोलिएशन में मददगार होती है. इसलिए आप जब भी टैनिंग रीमूव करने के लिए शेविंग क्रीम का उपयोग करें, तब इस बात पर गौर जरूर करें कि शेविंग क्रीम में कौन-कौन से इंग्रीडिएंट्स शामिल हैं.
इस विधि से करें उपयोग
- सबसे पहले आप त्वचा के उस एरिया को गीले कपड़े से साफ कर लें, जहां टैनिंग हुई है.
- अब इस एरिया में शेविंग क्रीम लगा लें और अच्छे से फोम भी बना लें.
- इस शेविंग क्रीम को त्वचा पर 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दें.
- फिर ताजे पानी से धोकर त्वचा को साफ करें और नहा लें.
- अब पूरी त्वचा पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.
ध्यान रखें ये टिप्स
- शेविंग क्रीम का हर रोज उपयोग नहीं करना है. यानी आप इसे सनस्क्रीन का विकल्प ना समझें.
- धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं और ज्यादा देर धूप में रहना हो तो हर दो घंटे बाद सनस्क्रीन फिर से अप्लाई करें.
- शेविंग क्रीम से स्किन को डीटैन करने में मदद मिलती है. पहले ही दिन में आपको रिजल्ट दिखेगा और दो से तीन दिन लगाने पर टैनिंग लगभग खत्म हो जाएगी.
- शेविंग क्रीम का उपयोग करने से पहले इसमें शामिल इंग्रीडिएंट्स पर जरूर ध्यान दें.
- पहले दिन इसके उपयोग से किसी तरह की असुविधा हो तो इसका उपयोग ना करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: गर्मी के मौसम को आसान बनाने के लिए इन तरीकों से उपयोग करें सेब का सिरका
यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी के मौसम में ये हैं नाश्ते के बेहतरीन विकल्प, बॉडी रहेगी लाइट