Family Goals: बॉलीवुड की इस साल की सबसे चर्चित शादी हो चुकी है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बंधन में बंध चुके हैं और अपनी नई लाइफ में एंट्री कर चुके हैं. नई दुल्हनिया के लिए अब एक नई ज़िंदगी, नया परिवार, नए लोग हैं और उनकी नई फैमिली में विक्की कौशल के भाई ने जिस तरह से उनका वैलकम किया वो दिखाता है कि एक अच्छे ससुराल की निशानी क्या होती है.
कैटरीना बनीं 'परजाई'
कैटरीना अब पंजाबियों के घर की दुल्हन बन चुकी हैं और उनका स्वागत करते हुए विक्की कौशल के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'आज दिल में एक और शख्स की जगह बन गई. परिवार में आपका स्वागत है परजाई जी. इस खूबसूरत जोड़े को सिर्फ प्यार ही प्यार और जिंदगी की सारी खुशियां मिले'. सनी का ये पोस्ट बताने के लिए काफी था कि कितने खुले दिल से उन्होनें अपने ब्रदर की दुल्हन का वेलकम किया है.
ये भी पढ़ें- Love Goals: हर लड़की चाहेगी कि Shahid Kapoor जैसा हो उसका पति, ऐसा Caring Husband मिलता है नसीब से
जब मिल जाए अच्छा देवर
एक नई फैमिली में लड़की को किसी ऐसे शख्स की तलाश होती है जो न सिर्फ उसे और उसकी परेशानियों को समझे बल्कि उसका अच्छे दोस्त की तरह साथ भी निभाए और देवर से अच्छा दोस्त कोई हो ही नहीं सकता. जो आपको हंसाता है और ज़रूरत पड़ने पर आपका सबसे अच्छा दोस्त बन जाता है. अगर आपकी आपके देवर से बॉन्डिंग अच्छी है तो यकीन मानिए नए घर में आपको ज़्यादा दिक्कतें नहीं होने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- Marriage Tips: बिना Office से छुट्टी मांगे ऐसे करें शादी की Shopping, आराम से हो जाएंगी सारी तैयारियां
प्यार के साथ इज्जत भी ज़रूरी-
देवर-भाभी के रिश्ते में जितना प्यार ज़रूरी है उतनी ही जरूरी है एक दूसरे के लिए रिस्पेक्ट. कोई भी रिश्ता तभी अच्छे से चल पाता है जब उसमें प्यार भी हो और सम्मान भी. अगर इन दोनों में बैलेंस बना रहता है तो रिश्ता ज़िंदगी भर बिना किसी दरार के चलता है. ये एक हैप्पी रिलेशन का सबसे बड़ा राज है.