Sunny Leone पूल में इस तरह गर्मी को दे रही हैं मात, आप भी देखें उनका शानदार Swimwear कलेक्शन
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अपनी एक्टिंग के लिए कम और लुक्स और बोल्डनेस के लिए ज्यादा चर्चा में रहती हैं.
![Sunny Leone पूल में इस तरह गर्मी को दे रही हैं मात, आप भी देखें उनका शानदार Swimwear कलेक्शन Sunny Leone is beating the heat in the pool like this you can also see her stunning swimwear collection Sunny Leone पूल में इस तरह गर्मी को दे रही हैं मात, आप भी देखें उनका शानदार Swimwear कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/05/edb60802cd93ca6c2f5cb4396037310d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अक्सर अपने लुक्स से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती हैं. कभी स्विमिंग पूल में तैरते हुए तो कभी बीच पर उनका ग्लैमरस लुक लोगों को नज़र आता है. सोशल मीडिया पर सनी का हर लुक देखते ही देखते वायरल हो जाता है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें कितने लोग चाहते हैं. सनी लियोनी के पास तरह तरह के स्विमवियर हैं जिसमें वो अपनी अदाओं से फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं.
View this post on Instagram
परफेक्ट समर आउटिंग के लिए आप भी सनी का ये लुक अपना सकती हैं. इस सनशाइन ब्राइट यैलो बिकिनी ड्रेस में सनी बेहद हसीन लग रही हैं. वेट हेयर, मैचिंग हूप्स और सनग्लासेस के साथ एक्ट्रेस ने लुक को पूरा किया.
View this post on Instagram
इस ब्लैक मोनोकनी में सनी की खूबसूरती देखने लायक थी. आपकी सांसे भी इस लुक में सनी को देख के थम सी जाएंगी. लुक को पूरा करने के लिए सनी ने इसे हैट के साथ पेयर किया था. पूल साइड सनी का ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
View this post on Instagram
जब बात हो रही हो परफेक्ट बीचवियर की तो सनी तो पता है कि क्या बेस्ट है. यहां सनी ने एक ड्यूअल टोन बिकिनी पहनी थी. स्काई ब्लू और डार्क ब्लू के इस कॉम्बीनेशन में सनी अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही थीं.
यह भी पढ़ेंः
Deepika Padukone या Katrina Kaif, ब्लैक लहंगे में किसके हुस्न ने लूटा आपका दिल
Fashion Faceoff: Malaika Arora और Sonakshi Sinha, नियॉन नॉटेड कोऑर्ड सेट किसने बेहतर पहना?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)