Skin Care Tips : ठंड का मौसम कुछ ही दिनों में दस्तक देने जा रहा है. इस मौसम में स्किन की ज्यादा केयर करनी पड़ती है. दरअसल ठंड में स्किन ड्राई और बेजान होने लग जाती है. ऐसे में सर्दी के मौसम में स्किन केयर रूटीन अच्छा होना बेहद जरूरी है. इसी डैमेज से बचाने के लिए लोग सनस्क्रीन का ठंड में भी इस्तेमाल करते है. सनस्क्रीन का इस्तेमाल हमारी स्किन के लिए अच्छा होता है. साथ ही यह हमें सूरज की डेंजरस UV रेज़ से भी बचाता है. इसलिए ठंड के समय यह हमारी एक जरूरत बन जाती है. तो आज इस खबर के जरिए हम आपको बताते हैं कि सनस्क्रीन के फायदे क्या हैं और ठंड में भी सनस्क्रीन लगाना क्यों जरूरी है.

 

स्किन ड्राइनेस करे कम 

 

सर्दियों के मौसम में स्किन रुख़ी हो जाती है. इसे स्वस्थ रखने के लिए हमें लाभदायक एलिमेंट्स देना आवश्यक होता है. यह लाभदायक एलिमेंट्स सनस्क्रीन में मौजूद रहते हैं जो त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं. इसलिए ठंड में आपकी त्वचा ड्राई न रहे इस लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

 

अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाव 

 

अलट्रावायलेट किरणों से सनस्क्रीन हमारी स्किन की रक्षा करता है. ठंड के मौसम में सूरज से निकलने वाली रेज़ हमारी स्किन के लिए बहुत डेंजरस होती हैं इसलिए ठंड के मौसम के लिए सनस्क्रीन बहुत जरूरी होता है.

 

स्किन को डैमेज होने से बचाती है सनस्क्रीन 

 

स्किन को डैमेज होने से सनस्क्रीन सिर्फ बाहर की रेज़ से नहीं बल्कि स्किन के अंदर मौजूद आर्टिफिशियल लाइट्स से भी बचाता है. ये लाइट्स त्वचा में झुर्रियां लाती हैं. इसलिए ठंड के मौसम में कम से कम दिन में दो बार सनस्क्रीन जरूर लगाएं. 

 

ये भी पढें-