Surname Changing After Marriage : शादी के बाद Surname बदलना है या नहीं ? लड़की पर छोड़ देना चाहिए ये फैसला, इस वजह से कभी न बनाएं दबाव
Surname Change : पहले शादी के बाद हर लड़की अपना सरनेम चेंज करती थी लेकिन वक्त के साथ-साथ अब ये सोच भी बदलने लग गई है. शादी के बाद अपना सरनेम बदलना अब ज़रूरी नहीं है.
Surname Changing After Marriage : शादी के बाद एक लड़की की ज़िंदगी में कई बदलाव आते हैं और अपने सरनेम का बदलाव उसमें से एक है. वक्त के पहिए को थोड़ा सा पीछे करें तो दिखेगा कि पहले शादी के बाद हर लड़की अपना सरनेम चेंज करती थी लेकिन वक्त के साथ-साथ अब ये सोच भी बदलने लग गई है. शादी के बाद अब अपना सरनेम बदलना ज़रूरी नहीं रह गया है.
सरनेम बदलना है या नहीं, लड़की खुद करे फैसला-
शादी के बाद एक लड़की को अपना सरनेम चेंज करना है या नहीं ये फैसला लेने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ एक लड़की को ही होना चाहिए. उसपर किसी तरीके का दबाव बनाना पूरी तरह से गलत है. एक लड़की का नाम उसकी पहचान होता है. वो अपनी पहचान बदलना चाहती है या नहीं ये उसी पर निर्भर करता है.
कोई कंपल्शन नहीं कि बदला ही जाए सरनेम-
अगर आपको ऐसा लगता है कि सरनेम का शादी के बाद बदला जाना एक जरूरी काम है तो आप गलत हैं. ये एक परंपरा है जो अबतक चलती आ रही थी लेकिन आज का युवा चाहे वो लड़का हो या लड़की इस बात को समझते हैं कि एक लड़की ने अपना नाम बनाने में बहुत मशक्कत की है. उसे परंपरा के नाम पर बस बदल देना कहीं से भी ठीक नहीं है.
करियर के लिए ठीक नहीं होता सरनेम का चेंज होना-
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एक लड़की किसी भी क्षेत्र नें अपना नाम बनाने के लिए कई कोशिशें करती हैं और कड़ी मशक्कत के बाद वो लोगों के बीच अपना नाम बना पाने में कामयाब हो पाती हैं. ऐसे में अचानक से किसी का नाम, किसी की पहचान का बदल जाना उसके करियर पर निगेटिव असर डालता है. ऐसे में आपको अपना सरनेम बदलना है या नहीं इसका फैसला करने का हक आपको है और किसी को नहीं.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice: Neena Gupta ने अपनी दोस्त को दी थी पति को छोड़ने की सलाह, वजह जानकर टटोल सकते हैं अपना रिश्ता
Relationship Advice: रूठ गई हैं सासू मां तो ये Gift आएंगे काम, देखकर झट से खिल उठेगा उनका चेहरा