Relationship Tips in Hindi: जब हम किसी के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में होते हैं, तो जिंदगी काफी खुशनुमा लगती है. हालांकि कई बार रिश्ते में तनाव पैदा होने लगता है, जिसकी वजह से आपसी रिश्ता भी खराब होता है. ऐसे में कई बातें ऐसी होती हैं, जिनका आपको ख्याल रखना चाहिए. अगर आप अपने पार्टनर (Partner) के साथ खुश हैं लेकिन तनाव के समय उनसे अलग होने के बारे में सोचते हैं तो खुद को संभालें. पार्टनर से अलग होने के बजाए आप कुछ आसान से टिप्स अपना सकते हैं जिससे आपके रिश्ते में एक बार फिर रोमांस (Romance) घुल जाएगा.


एक-दूसरे के साथ डांस करना- अगर आपके पार्टनर का मूड खराब हो तो आप उन्हें तनाव की स्थिति से बाहर निकालने की कोशिश करें. डांस से एनर्जी (Energy) तो मिलती है इसके जरिए इंटिमेसी भी अपने आप आ जाती है. पार्टनर के साथ डांस करना काफी रोमांटिक (Romantic) हो सकता है. इसलिए जब भी उदास हों उनका हाथ थामें और म्यूजिक लगा दें.


पार्टनर के साथ इंटिमेसी बढ़ाएं- रिलेशनशिप में इंटिमेसी (Intimacy) बढ़ाने की कोशिश करें. इससे पार्टनर एक-दूसरे के साथ एक जुड़ाव या कनेक्शन (Connection) फील करते हैं. इंटिमेसी के जरिए आप बिना कहे पार्टनर के मन की भावनाओं को समझ जाते हैं. पार्टनर के साथ प्यार को महसूस करें और इसे जाहिर भी करें. 


रिएक्ट करने से पहले चीजों को समझें- जब झगड़ों को सुलझाने का तरीका सही ना हो तो बात बहुत बढ़ जाती है. अक्सर लड़ाइयों या बहस के दौरान लोग कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं और बस बोलते जाते हैं. वो कुछ ऐसा भी बोल जाते हैं जो सामने वाले को चुभ जाता है. कई बार ना चाहते हुए भी लोग गलत जगहों पर रिएक्ट (React)कर जाते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि लड़ाई में शब्दों और अपने व्यवहार पर नियंत्रण कैसे रखना है. 


एक-दूसरे की तारीफ करें- अपनी तारीफ सुनना हर किसी को पसंद होता है. अपने पार्टनर की एक छोटी सी तारीफ आपस की हर अनबन, कड़वाहट, तल्खी, नाराजगी को दूर कर देती है. इस आदत की वजह से आपसी लड़ाई-झगड़े धीरे-धीरे कम होने लगते हैं. पार्टनर आपकी हर बात को समझने की कोशिश करने लगता है. 


जान बूझ कर अनजान बनना- साथ रहते-रहते हम एक दूसरे को जान तो जाते हैं कि हमारा पार्टनर किस सिचुएशन (Situations) में कैसे रिएक्ट करेगा. फिर भी कभी-कभी जान बूझ कर अनजान बनने में जो मजा है, वो सब कुछ जानने से कही बेहतर होता है. इसलिए अगली बार कोई बात हो तो उनसे पूछिए, तब करिए. या वो कुछ कहें तो अनजान बन कर उनसे और बताने को बोलिए. यकीन मानिए आपका यह भोलापन उन्हें बहुत अच्छा लगेगा.


Relationship Tips: ये हैं 5 संकेत, जो बताते हैं कि आप हैं सीरियस रिलेशनशिप में


Relationship Tips: ब्रेकअप के बाद एक्स से क्यों नहीं रखना चाहिए संपर्क? ये हैं 5 नुकसान