स्वीडन: महामारी के दौर में अनोखा रेस्टोरेंट, एक दिन में एक ही ग्राहक खाएगा खाना
स्वीडन ने संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन के बजाए पाबंदियों में ढील की अलग राह चुनी है.संक्रमितों की बढ़ती तादाद के बावजूद बाजार, बार, रेस्तरां, सार्वजनिक परिवहन खुले हुए हैं.महामारी के दौर में वहां एक अनोखा रेस्टोरेंट खुलने जा रहा जहां एहतियाती उपाए किए गए हैं.
कोरोना वायरस से फैली महामारी के दौर में स्वीडन में एक अनोखा रेस्टोरेंट खोला गया है. बीच मैदान में खुले रेस्टोरेंट में संक्रमण से बचाव की खातिर कई कदम उठाए गए हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का नियम भी लागू होगा.
स्वीडन में खुलने जा रहा अनोखा रेस्टोरेंट
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक दिन में सिर्फ एक ही ग्राहक रेस्टोरेंट में खाना खा सकेगा. यहां उसके लिए सिर्फ एक ही टेबल की व्यवस्था मिलेगी. रोस्टोरेंट में ग्राहक को खाना वेटर ले जाकर नहीं देगा बल्कि इसके लिए रस्सी की मदद से टोकरी खाना पहुंचाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करनेवाले रेस्टोरेंट का नाम रखा गया है ‘टेबल फोर वन’. यहां आनेवाला ग्राहक खुले मैदान में खाना खाने को बाध्य होगा.
संक्रमण से बचाव के अपनाए गए हैं उपाय
टेबल फोर वन में आकर खाना खानेवालों को 5 दिन और इंतजार करना होगा. 10 मई को रेस्टोरेंट का उद्घाटन होगा और 1 अगस्त तक ग्राहक यहां आ सकते हैं. कोरोना वायरस से बचाव के कई और भी सुरक्षात्मक उपाए किए गए हैं. जैसे ग्राहक के इस्तेमाल किए हुए बर्तन दो बार धोए जाएंगे जबकि टेबल को भी सेनेटाइज किया जाएगा. गौरतलब है कि स्वीडन में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला 22 हजार से ज्यादा है जबकि बीमारी से 2769 लोग अब तक मारे जा चुके हैं.
कोरोना वायरस: अमेरिका से राहत भरी खबर, 24 घंटे में मौत का आंकड़ा एक महीने में सबसे कम
अच्छी खबर: देश में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट 28% के करीब