Egg Allergy in Kids: बच्चों का इम्यून सिस्टम शुरुआत में काफी कमजोर होता है. यही वजह है कि बच्चे बड़ों के मुकाबले ज्यादा बीमार पड़ते हैं. कई बार बच्चों को अलग-अलग चीजों से एलर्जी भी होने लगती है. कुछ बच्चों को दूध सूट नहीं करता तो वहीं कुछ बच्चों को अंडे से एलर्जी होती है. डॉक्टर्स एक साल के बाद ही बच्चे को अंडा खिलाने की सलाह देते हैं. इसके अलावा जब भी बच्चे को कई नया फूड दें तो उससे 2 घंटे पहले और 2 घंटे बाद कोई दूसरा नया फूड नहीं खिलाना चाहिए. इससे आपको पता चल जाएगा कि बच्चे को उस नए फूड से कोई एलर्जी तो नहीं हो रही है. कुछ बच्चों को अंडे से एलर्जी होती है. अंडा खाते ही बच्चा बीमार पड़ जाता है. अगर आपके बच्चे के साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो जान लें अंडे से एलर्जी होने के लक्षण और क्या करें?


अंडे से एलर्जी के लक्षण



  • जिन बच्चों को अंडे से एलर्जी होते है उनकी आंखें लाल होने लगती हैं.

  • कई बार बच्चों को बुखार, नाक बहना और सांस लेने में समस्या होने लगती है.

  • अंडे से एलर्जी होने पर मुंह और गले में सूजन भी आ जाती है.

  • कुछ बच्चों को अंडा खाते ही पेट में दर्द, दस्त या उल्टी की समस्या हो जाती है. 

  • स्किन पर भी एलर्जी होने लगती है जैसे स्किन पर रैशेस हो जाते हैं.

  • एलर्जी होने पर कई बच्चों की हार्ट पल्स भी कम या ज्यादा होने लगती है. 


अगर बच्चे में इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें. कई बार एग एलर्जी की वजह से बच्चों में दूसरी एलर्जी और अस्थमा की शिकायत भी हो सकती है. 


बच्चे को अंडे से एलर्जी होने पर क्या करें


1- अगर बच्चे को एग से एलर्जी है तो समय से डॉक्टर को दिखा लें. ज्यादातर ऐसे मामलों में डॉक्टर एंटीहिस्टामाइन और एपिनेफ्रीन जैसी दवाइयां देते हैं, जिनसे ये समस्या सही हो जाती है. 
2- कई बार बच्चों को एग से एलर्जी होने पर डॉक्टर्स वैक्सीन भी लगा देते हैं. बच्चे के हिसाब से डॉक्टर इन्फ्लूएंजा, टाइफस या मीजल्स-मंप्स-रूबेला जैसे वैक्सीन लगाते हैं.
3- अगर बच्चे को एग से एलर्जी है तो उसकी डाइट का ख्याल रखें. बच्चे को अंडे और अंडे जैसे प्रोटीन वाली चीजें न दें. एग एलर्जी को इम्यूनोथेरेपी से भी कंट्रोल किया जा सकता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


ये भी पढ़ें: 


आजकल लोगों को क्यों होती है अधिक गैस बनने की समस्या और फूला रहता है पेट, जानें क्या है समस्या की जड़


क्या झड़े हुए बाल वापस आ सकते हैं? जानें क्यों कम उम्र में झड़ने लगते हैं कुछ लोगों के बाल