Taimur As Big Brother : कहते हैं जब घर में एक छोटा मेहमान आ जाता है तो उससे बड़ा वाला बच्चा अपने आप समझदार हो जाता है और ये बात सिर्फ कहावत नहीं बल्कि सौ फीसदी सच है. आप सभी के घर में बड़ा भाई किसी पेड़ जैसा होता है जो अपने से छोटे भाई बहनों को न सिर्फ अपने साये में रखता है बल्कि उनका पूरा खयाल भी रखता है. जब भी कोई बच्चा बड़ा भाई बनता है वो अपने आप से अपनी ज़िम्मेदारियों को समझने लग जाता है और उसका ऐसा करना ही उसे बड़ा भाई बना देता है. कुछ ऐसा ही हो रहा है करीना के छोटे बेटे जेह के आने के बाद तैमूर के साथ. 


तैमूर ने संभाल ली बड़े भाई की ज़िम्मेदारी-
ये बात खुद सैफ ने बताई थी कि जेह के आने के बाद तैमूर के बिहेवियर में खुद-ब-खुद कई बदलाव आए. जैसे उन्होंने इतनी कम उम्र में एक बड़े भाई की ज़िम्मेदारी संभाल ली वो दिखाता है कि वो अपने छोटे भाई को कितना प्यार करते हैं. सैफ ने खुद हैरानी जताते हुए कहा था कि, 'जेह के आने के बाद तैमूर पूरी तरह से बदल गया है. वो उसके साथ बातें करता है, उसे हंसाने की कोशिश करता है और एक बड़े भाई की तरह ही उसका खयाल रखता है'


कई पेरेन्ट्स करते हैं ऐसा बदलाव नोटिस-
ये सिर्फ तैमूर की बात नहीं है बल्कि ऐसा बदलाव अपने बच्चों में कई पेरेन्ट्स महसूस करते हैं. घर में किसी छोटे बच्चे के आ जाने के बाद बड़ा बच्चा अपने आप समझदार हो जाता है. वो ये समझने लग जाता है कि घर में उससे छोटा भी कोई आ गया है जिसकी ज़िम्मेदारी अब उसके ऊपर है और यही एक बड़ा बदलाव दिखाता है कि बड़ा भाई नन्हें मेहमान से कितना जुड़ गया है. यहीं से इस रिश्ते की खूबसूरती की शुरूआत होती है.


भाई से अच्छा कोई दोस्त नहीं-
किसी छोटे के घर में आते ही बड़ा बच्चा न सिर्फ समझदार हो जाता है बल्कि उस नन्ही सी जान का उससे अच्छा दोस्त कोई नहीं होता. वो हर समय उसी के साथ खेलता है और पूरी कोशिश करता है कि वो उस बच्चे का ध्यान रख सके. किसी भी बच्चे का पहला दोस्त, पहला साथी उसका भाई ही होता है और यहीं से शुरुआत होती है एक भाई के एक सबसे अच्छे दोस्त बनने की.


ये भी पढ़ें- Relationship Advice : बिगड़े Budget के चलते पत्नी को नहीं दिया है लंबे समय से Gift? ये हैं फ्री में दिल जीतने के तरीके


Relationship Tips: Sara Ali Khan को मम्मी Amrita Singh ने दी ऐसी Love Advice जो हर Parents को जरूर जाननी चाहिए