Parents : कई बार बच्चों की उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनके व्यवहार में कुछ बदलाव होने लगते हैं. इन बदलावों में चिड़चिड़ापन और गुस्सा बढ़ने की समस्या भी हो सकती है. ऐसे में मता-पिता को बच्चों के गुस्से पर कंट्रोल करने के लिए कुछ तरीकों को अपनाया जाना चाहिए, ताकि उनके गुस्से को बढ़ने से रोका जा सके. साथ ही उनके गुस्सैल स्वभाव को शांत किया जा सके. दरअसल, बच्चों का मन बहुत कोमल होता है. ऐसे में अगर आप बच्चों को डांटते हैं या फिर गुस्सा करते हैं, तो उनमें और गुस्सा बढ़ सकता है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपायों के बारे में, जिनसे आप बच्चों के गुस्से को शांत कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में-


टीनएजर्स बच्चों के गुस्से को शांत करने के लिए करें ये उपाय


बच्चों को मारें या डांटें नहीं


बच्चों के गुस्से को शांत करने के लिए आपको थोड़ा शांति से काम लेना होगा. उन्हें प्यार से समझाना होगा. यदि आप अपने बच्चे के गुस्से को दूर करने के लिए उन्हें डांटते-पीटते हो, तो इससे स्थिति सुधरने के बजाय और बिगड़ जाएगी.


बच्चे की जरूरत का ध्यान रखें


टीनएजर्स कई बार अपनी मनमानी करने लगते हैं और अपनी जिद को पूरी करवाने के लिए नई-नई चीजों की मांग करते हैं. ऐसे में उनकी हर मांग का पूरा न करें, लेकिन हां उनकी जरूरत की जो चीज है, उसके लिए मना न करें. 


उनकी बात सुनें, उनसे बात करें


बच्चों की जब उम्र बढ़ रही होती है, तो उन्हें सही मार्गदर्शक और अच्छे दोस्तों की जरूरत होती है. ऐसे में माता-पिता को अपने बच्चों के दोस्त बनना चाहिए और उन्हें सही चीजों की सही जानकारी देनी चाहिए और उनकी बातों को सुनना चाहिए. इससे उनके गुस्से को दूर करने में भी मदद मिलेगी.


बच्चों को दें पर्सनल स्पेस


बड़े हो रहे बच्चों को कुछ पर्सनल स्पेस की भी जरूरत होती है. ऐसे में उन्हें उनका पर्सनल स्पेस अवश्य दें. उनके दोस्त कैसे हैं, इसकी जानकारी अवश्य लें, लेकिन हर बार दोस्तों के साथ बात करने और बाहर घूमने जाने के लिए रोक-टोक न करें, इससे बच्चों का चिड़चिड़ापन और गुस्सा और अधिक बढ़ सकता है.


ये भी पढ़ें: