गर्भ निरोधक गोलियां लेना हो सकता है खतरनाक... शरीर पर ऐसा पड़ता है बुरा असर
कुछ गर्भ निरोधक गोलियां कॉम्बिनेशन पिल्स होती हैं. इसको कई बार लेना खतरनाक हो सकता है.आइए जानते हैं इसके बारे में
Contraceptive Pills Side Effects: अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए आजकल अधिकांश महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का सहारा लेती हैं. गर्भनिरोधक गोलियां गर्भ धारण को रोकने में एक आम और सुविधाजनक तरीका बन गया है. लेकिन गोलियां हार्मोनल तरीके से काम करती हैं और अंडोत्सर्ग को रोकती हैं. इसलिए इन गोलियों को लगातार और लंबे समय तक लेने से कई शारीरिक समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती है. कुछ गर्भ निरोधक गोलियां कॉम्बिनेशन पिल्स होती हैं. इनमें दो या दो से अधिक हार्मोन्स और दवाएं मिलाई जाती हैं. ऐसी गोलियों का उपयोग करना खतरनाक साबित हो सकता है. डॉक्टर की सलाह के बिना गोलियों का उपयोग नहीं करना चाहिए.
गर्भ निरोधक गोलियों के उपयोग करने से खतरा
- खुन का थक्के बनना - गर्भ निरोधक गोलियों से खून में थक्के बनने का खतरा बढ़ जाता है. इन गोलियों में एस्ट्रोजन होता है, जो रक्त में क्लॉटिंग कारकों को बढ़ाता है. गोलियों का लंबे समय तक उपयोग करने से खून का थक्के बन सकता है.धूम्रपान करने वाली महिलाओं में खतरा और भी अधिक होता है.
- हृदय रोग - कुछ अध्ययनों से पता चला है कि गर्भ निरोधक गोलियां हृदय रोग का खतरा बढ़ा सकती हैं.
- उच्च रक्तचाप - गर्भ निरोधक गोलियां रक्तचाप को बढ़ा सकती हैं.
- मोटापा - कुछ महिलाओं में गोलियों के कारण वजन बढ़ जाता है.
- पीरियड्स में समस्या-गोलियों के कारण पीरियड्स कभी जल्दी आ सकते हैं तो कभी देर से. कुछ महिलाओं को अधिक रक्तस्राव होने लगता है.
- मूड स्विंग - कुछ महिलाओं में मूड संबंधी बदलाव देखे जाते हैं.
- कैंसर - गर्भाशय, स्तन और लिवर कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.
ये महिलाएं कभी न लें गर्भ निरोधक गोलियां
- गर्भवती महिलाओं को गर्भ निरोधक गोलियां लेने से बचना चाहिए क्योंकि ये गर्भ और बच्चे के लिए हानिकारक हो सकती हैं.
- 40 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओं को गोलियां लेने से बचना चाहिए.
- शराब, सिगरेट आदि का सेवन करने वाली महिलाओं में गोलियों के साइड इफेक्ट्स का खतरा अधिक होता है.
- मोटापे से ग्रस्त महिलाओं को कुछ गोलियां लेने से बचना चाहिए.
- कुछ दवाओं के साथ गर्भ निरोधक गोलियों का लेना नुकसानदायक हो सकता है.
यह भी पढ़ें
बोहो ज्वेलरी के लिए फेमस है दिल्ली का यह मार्केट, मुगल बादशाह की बेटी करती थी यहां से शॉपिंग
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )