ढेर सारी मिस्ड कॉल्स, कई सारे अनरीड मैसेज और झूठे वादे. अगर आप भी अपने रिलेशनशिप में ये सारी चीजें करते हैं तो जाहिर तौर पर आप अपने पार्टनर को बिल्कुल भी अहमियत नहीं दे रहे हैं. हो सकता है कि आपके लिए ये आम बात हो या फिर आप इन चीजों को गंभीरता से ना लेते हों लेकिन यकीन मानिए इन आदतों के साथ आपका रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिकने वाला है. हो सकता है कि आपके पार्टनर ने पहले ही आपसे अलगे होने का प्लान बना लिया हो. अगर आप भी ये 4 काम करते हैं तो निश्चित रूप से आप अपने पार्टनर को हल्के में ले रहे हैं.


पार्टनर के लिए समय ना निकालना- अगर आपका पार्टनर बार-बार आपका समय मांग रहा है और आप ये सोचकर उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं कि वो आपको छोड़े कर कहीं और नहीं जाने वाला है तो आप गलत कर रहे हैं. आप की ये हरकत साबित करती है कि आप अपने पार्टनर को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इसके पीछे दो वजहें हो सकती हैं. पहला या तो आप इतने बिजी हैं कि रिलेशनशिप पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं या फिर आप उस रिलेशनशिप में रहना ही नहीं चाहते हैं. वजह जो भी हो, अगर आप अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो समय रहते इस आदत को सुधार लें.


सारे प्लान कैंसिल करना- अगर आप पार्टनर के साथ अक्सर डिनर डेट या शॉपिंग पर जाना कैंसिल कर देते हैं, तो यह फिर से बताता है कि आप उन्हें हल्के में ले रहे हैं. अपने पार्टनर के फैसलों का सम्मान करें और उनके साथ बाहर जाएं. साथ में कुछ समय बिताएं, इससे न सिर्फ आपका रिश्ता मजबूत होगा बल्कि आपके पार्टनर को भी आपके प्यार का अहसास होगा. उन्हें लगेगा कि आप अपने साथ-साथ उनको भी महत्व देते हैं.


पार्टनर को प्राथमिकता न देना- अगर आपकी प्राथमिकता सूची में आपके पार्टनर का नाम नहीं है तो इसका सीधा मतलब है कि आप उन्हें हल्के में ले रहे हैं. अगर वो आपसे इसकी शिकायत नहीं करते हैं और आपकी खुशी में खुश रहते हैं तो आपको उनके प्रति और जिम्मेदार रहने की जरूरत है. उनके साथ हर मुश्किल घड़ी में साथ रहें और याद रखें कि आप एक दोनों प्यार की वजह से ही साथ में हैं.


पार्टनर से ज्यादा किसी और को महत्व देना- पार्टनर की कई सारी मिस्ड कॉल देखने के बाद भी अगर आप अपने दोस्त की कॉल लेना ज्यादा पसंद करते हैं तो निश्चित रूप से आप उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं. अगर किसी दोस्त को आपकी ज्यादा जरूरत है तो वो बात अलग है लेकिन ये अगर आपकी आदत है तो उसमें सुधार करने की जरूरत है. अगर भविष्य में भी इसी पार्टनर के साथ जीवन बिताना चाहते हैं तो अपनी गलतियों को जल्द से जल्द सुधार लें.


अपने Partner को लेकर हैं सीरियस? तो इस तरह करें जाहिर


किसी के साथ Relationship में आना चाहते हैं? उससे पहले जान लें कि क्या फेस कर पाएंगे आप ये चुनौतियां ?