Tamannaah Bhatia Look: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं. कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर. इन सबके अलावा एक और बात है जिसके लिए तमन्ना हर बार सुर्खियां बटोरती हैं और वो है उनकी खूबसूरती. इस बात में कोई शक नहीं हैं कि तमन्ना (Tamannaah Bhatia) के लुक्स के करोड़ों दीवाने हैं. साथ ही एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. फिर चाहे साड़ी हो या गाउन तमन्ना (Tamannaah Bhatia) ने हर लुक में लोगों का दिल जीता है. वैसे भी अगर तमन्ना जैसी पर्सनेलिटी हो तो आप पर कुछ भी खूबसूरत दिखेगा. 






यहां तमन्ना ने एक गोल्डन गाउन पहना हुआ है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस वन शोल्डर गाउन को एक्ट्रेस ने नो एक्सेसरीज और नो मेकअप लुक के साथ कैरी किया था. आप देख सकते हैं कि वो किस तरह से वॉक कर रही हैं. फैंस का दिल जीतने के लिए उनका ये वीडियो काफी है.






इस यैलो बनारसी साड़ी में तमन्ना ने एक बार फिर लोगों का दिल धड़काया. एक्ट्रेस का ये देसी रूप आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने इस साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया था. न्यूड मेकअप और डायमंड चोरकर ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.






लगता है तमन्ना को इंडियन वियर से कुछ ज्यादा ही प्यार है. यहां उन्होंने एक ब्लू अनारकली सूट पहना था, जिसे तमन्ना ने मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया था. झुमके की एक जोड़ी, पिंक लिप्स और स्लीक बन के साथ उन्होंने इस क्लासी लुक को रॉक किया था. तमन्ना का ये लुक आप किसी भी शादी समारोह के लिए चुन सकती हैं


यह भी पढ़ेंः


Allu Arjun की 4 साल की बेटी Allu Arha करने जा ही हैं एक्टिंग में डेब्यू, Samantha Akkineni के साथ इस फिल्म में आएंगीं नजर


Rahul-Disha Wedding: दुल्हनिया के दिशा की मेहंदी में अपना नाम ढूंढते नजर आए राहुल वैद्य, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो