Tara Sutaria Fitness: जिम नहीं जाती Tara Sutaria, खूब खाती हैं बिरयानी, फिर भी कैमरे के सामने लगती हैं हमेशा परफेक्ट
तारा सुतारिया (Tara Sutaria) बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में से एक बन चुकी हैं. लोग न सिर्फ उनकी अदाकारी के बल्कि उनके लुक्स और खूबसूरती के भी कायल हो चुके हैं.
![Tara Sutaria Fitness: जिम नहीं जाती Tara Sutaria, खूब खाती हैं बिरयानी, फिर भी कैमरे के सामने लगती हैं हमेशा परफेक्ट Tara Sutaria does not go to the gym eats a lot of biryani yet always looks perfect in front of the camera Tara Sutaria Fitness: जिम नहीं जाती Tara Sutaria, खूब खाती हैं बिरयानी, फिर भी कैमरे के सामने लगती हैं हमेशा परफेक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/f358a73bd680b427bd420a89ab30f1d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tara Sutaria Fitness Routine: तारा सुतारिया (Tara Sutaria) बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. तारा (Tara Sutaria) ने साल 2019 में फिल्म करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में थे. भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल न दिखा पाई हो लेकिन लोगों ने तारा (Tara Sutaria) के काम को काफी पसंद किया. वहीं, तारा (Tara Sutaria) की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. फैशन के मामले में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) यंग लड़कियों के आइकन बन चुकी हैं. इसके अलावा फैंस तारा की फिटनेस को भी बेहद पसंद करते हैं.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में तारा सुतारिया ने अपनी फिटनेस को लेकर बात की थी और बताया था कि उन्हें बिरयानी खाना बहुत पसंद है. मगर जब वो शूटिंग कर रही होती हैं तो वो इसे खाने से बचती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ शूटिंग के वक्त ही तारा हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं, ताकि वो कैमरे के सामने परफेक्ट दिखें. शूटिंग के दौरान वो जंक फूड, मीठी और तली भुनी चीजें खाने से बचती हैं. जब वो शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो वो अपनी पसंदीदा चीजें खाने से परहेज नहीं करतीं.
View this post on Instagram
तारा सुतारिया ने कई बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिज्जा और बर्गर खाते हुए अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिससे पता चलता है कि वो जंक फूड की भी काफी शौकीन हैं. आपको बता दें कि तारा सुतारिया किसी भी तरह की कोई स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो नहीं करती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिट रहने के लिए तारा जिम जाने में यकीन नहीं करतीं. तारा का फेवरेट वर्कआउट डांस करना है, उन्हें जुम्बा भी काफी पसंद है.
यह भी पढ़ेंः
पुलिस रेड के दौरान रो पड़ी थीं Shilpa Shetty, Raj Kundra से भी हुई थी बहस!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)