Tara Sutaria Fitness: खूब खाती हैं Fast Food, फिर भी एक सिंपल Workout से पा लेती हैं शानदार Figure
एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं. दर्शक न सिर्फ तारा की एक्टिंग के बल्कि उनकी खूबसूरती और फीटनेस के भी दीवाने हैं...
![Tara Sutaria Fitness: खूब खाती हैं Fast Food, फिर भी एक सिंपल Workout से पा लेती हैं शानदार Figure Tara Sutaria Fitness Eats a lot of fast food yet achieves great figure with a simple workout Tara Sutaria Fitness: खूब खाती हैं Fast Food, फिर भी एक सिंपल Workout से पा लेती हैं शानदार Figure](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/e333fe3039c99971c7a094e414e01a78_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tara Sutaria Fitness Routine: तारा सुतारिया (Tara Sutaria) फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हसीन और फिट एक्ट्रेस में शामिल हैं. उन्होंने साल 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपना डेब्यू किया था, जिसे करण जौहर ने बनाया था. इस फिल्म में तारा के साथ अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ ने लीड रोल निभाया था. हालांकि इस फिल्म को उतना प्यार नहीं मिला जितनी इससे उम्मीदें थी लेकिन तारा की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की. इसके अलावा तारा (Tara Sutaria) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. आज तारा सुतारिया (Tara Sutaria) लाखों लड़कियों के लिए फैशन आइकन बन चुकी हैं. फैशन के अलावा दर्शक तारा (Tara Sutaria) की फिटनेस के भी कायल हैं.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारा सुतारिया को बिरयानी खाना बहुत पसंद है. मगर वो इसे तभी खाती हैं जब शूटिंग नहीं कर रही होती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारा जब शूटिंग कर रही होती हैं उस वक्त वो हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं, जिससे वो कैमरे के सामने एकदम परफेक्ट दिख सकें. शूटिंग के वक्त तारा जंक फूड, मीठी चीजें और ऑयली चीजें खाने से बचती हैं.
View this post on Instagram
वहीं, तारा सुतारिया कई बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फास्ट फूड खाती नज़र आ चुकी हैं. वो पिज्जा और बर्गर भी खूब पसंद करती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि, तारा सुतारिया कोई भी स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो नहीं करतीं. इतना ही नहीं वो फिट रहने के लिए जिम जाने में भी भरोसा नहीं करतीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारा का पसंदीदा वर्कआउट डांस और जुम्बा है.
यह भी पढ़ेंः
Nia sharma Fitness: बिना Gym जाए ऐसे मेंटेन करती है अपना Curvy Figure, जंक फूड से रहती है दूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)