Beauty Secret Of Tara Sutaria: तारा सुतारिया बॉलिवुड की यंग और बेहद खूबसूरत ऐक्ट्रेस हैं. यूं तो तारा के फीचर्स बहुत ही नॉर्मल है लेकिन इनके लुक्स को खास और आकर्षक बनाता है इनकी स्किन का ग्लो. अपने इस ग्लो को मेंटेन रखने के लिए तारा क्या करती हैं, स्किन केयर रुटीन में किन बातों का ध्यान रखती हैं और डेली लाइफ में ऐसा क्या करती हैं कि स्किन का ग्लो बना रहे, इस बारे में आपको यहां जानने को मिलेगा...


तारा की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट क्या है?


एक इंटरव्यू के दौरान जब तारा सुतारिया से इनकी ग्लोइंग स्किन का राज पूछा गया तो तारा कहती हैं कि किसी भी सूरत में रात को सोने से पहले मेकअप को पूरी तरह क्लीन करती हूं. फिर चाहे कितनी ही थकान हो या कितनी ही नींद आ रही हो. क्योंकि ऐसा ना करने से पिंपल्स और ऐक्ने की समस्या हो जाती है.


हर दिन डांस करती हैं तारा
तारा सुतारिया अपनी त्वचा के ग्लो को मेंटेन रखने के लिए सीटीएम का पालन करती हैं. यानी क्लिंजिंग-टोनिंग-मॉइश्चराइजिंग के रूल को फॉलो करती हैं. इनका मानना है कि फिजिकली ऐक्टिव रहने से भी स्किन का ग्लो मेंटेन रहता है. अपनी फिटनेस और ब्यूटी दोनों को ध्यान में रखते हुए तारा हर दिन डांस करती हैं. साथ ही हर रात को मॉइश्चराइजर लगाकर ही सोती हैं.


खूबसूरत त्वचा का घरेलू नुस्खा



  • तारा बताती हैं कि जब ये छोटी थीं तो इनकी दादी इनकी स्किन पर बेसन, शहद, दही, नींबू जैसी चीजों का लेप लगाती थीं. आज भी इन्हें अपनी स्किन के लिए सबसे सही यही घरेलू नुस्खा लगता है. 

  • जब घरेलू नुस्खों की बात आती है तो तारा हाइड्रेशन का पूरी ध्यान रखती हैं. इनका कहना है कि अगर बॉडी में हाइड्रेशन सही बना रहे तो चेहरे पर अपने आप ग्लो आता है और स्किन हेल्दी नजर आती है. तारा खुद हर दिन पानी के साथ अपने दिन की शुरुआत करती हैं और नींबू पानी, नारियल पानी का हर दिन सेवन करती हैं.


आप कैसे बनाएं घरेलू फेस पैक?


यदि आप भी तारा की तरह खूबसूरत और बेदाग निखार पाने के लिए घरेलू फेस पैक का उपयोग करना चाहती हैं तो आप इन चीजों को लेकर लेप तैयार करें...



  • 1 चम्मच बेसन

  • आधा चम्मच शहद

  • आधा चम्मच दही

  • 1 चम्मच गुलाबजल

  • दो बूंद नींबू का रस


अगर आपके चेहरे पर ऐक्ने की समस्या भी है तो आप इस फेस पैक को तैयार करते समय नीम की पत्तियों का पाउडर मिलाकर यूज करें.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 



यह भी पढ़ें: ये हैं खून बढ़ाने वाले फूड्स... इन्हें खाएंगे तो थका नहीं पाएगी जिंदगी की भागदौड़