(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tea Leaves: चाय बनाने के बाद पत्ती मत फेंकिये, इसके ढेरों फायदे हैं
आमतौर पर लोग चाय बनाकर पत्ती को फेंक देते हैं. लेकिन इसके कई सारे फायदे भी हैं. इसके फायदे जानकर इसे घरेलू नुस्खे के तौर पर प्रयोग में लाया जा सकता है.
Tea Leaves Benefit: अमूमन हर घर में चाय बनती है. चाय बनाने में चाय की पत्ती का प्रयोग किया जाता है. चाय की पत्ती चाय को कलरफुल बनाने, महक बढ़ाने के काम आती है. इससे चाय का स्वाद बढ़ जाता है. चाय में कैफीन होने के कारण यह बॉडी को एनर्जी देने का काम करती है. लेकिन आमतौर पर हर घर में लोग चाय बनाने के बाद चाय की पत्ती को फेंक देते हैं. उसे अनयूज मान लिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस चाय की पत्ती को बेकार मानकर फेंक रहे हो, वह कितनी यूजफुल हो सकती है. इसके ढेरों फायदें हैं. चलिए यहां जान लेते हैं.
पहले चाय की पत्ती साफ कर लें
यूज की हुई चाय की पत्ती को प्रयोग में लाने से पहले सबसे जरूरी होता है कि इसे अच्छी तरह से साफ कर लिया जाए. चाय की पत्ती में से मीठापन निकल जाए. इसके बाद इसे अलग अलग कामों में प्रयोग में लाया जा सकता है.
1. हेयर कंडीशनर का काम
बची हुई चाय की पत्ती का लाभ ये है कि इसे बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर के तौर पर प्रयोग में लाया जा सकता है. नेचुरल कंडीशनर के रुप में चाय की पत्ती का प्रयोग करने के लिए पत्ती को एक बार पानी में फिर से उबाले और इसके बाद उस पानी से अपने बालों को धो लें.
2. मक्खियों से छुटकारा
चाय की पत्ती मक्खी से छुटकारा दिलाने में भी काम आती है. यदि बहुत अधिक मक्ख्यिों से परेशान हैं तो बची हुई चाय की पत्ती को एक पानी में डालकर पूरे घर में पौंछा लगा लें. इससे मक्खियां घर में नहीं रुक पाएंगी.
3. जख्म ठीक करने में सहयागी
चाय की पत्ती में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. ये जख्म को भरने का काम करती है. इसके लिए पत्तियों को अच्छे से साफ करने के बाद इसे पानी में उबाल लें. ठंडा होने के बाद जख्म पर लगा लें. इससे घाव भरने में मदद मिलेगी.
4. ऑयली बर्तनों की करें सफाई
घरों पर बर्तनों पर ऑयल चिपक जाता है. ऑयली बर्तनों को साफ करने के लिए पत्ती का प्रयोग किया जा सकता है. ऑयली बर्तनों की सफाई करने के लिए चाय की बची हुई पत्तियों को अच्छी तरह उबाल लें. इसके बाद बर्तनों को साफ कर लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: प्याज खाने से कम होगा कोलेस्ट्रॉल का लेवल! डायबिटीज के मरीजों के लिए भी है फायदेमंद, जानिए कैसे?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )