बालों में चाय पत्ती का पानी लगाने से मिलते हैं कई जबरदस्त फायदे, जान लें इसे कैसे बनाएं?
क्या आप जानते हैं कि बालों को हेल्दी और चमकदार बनाने में चाय पत्ती का पानी भी आपकी काफी मदद कर सकता है? आइए जानते हैं कैसे?
Tea Leaves Hair Water: आजकल खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से हर दूसरा व्यक्ति बालों से जुड़ी किसी न किसी समस्या का सामना कर रहा है. जब भी बालों से संबंधित कोई समस्या होती है तो लोग सबसे पहले या तो अपना तेल बदल देते हैं या शैम्पू बदल लेते हैं. कई लोग तो महंगे-महंगे हेयर ट्रीटमेंट तक लेने लग जाते हैं. जबकि आपके घर में ही ऐसी कई कारगर चीजें मौजूद होती हैं, जो आपके बालों से जुड़ी दिक्कतों को एक झटके में दूर कर सकती हैं.
क्या आप जानते हैं कि बालों को हेल्दी और चमकदार बनाने में चाय पत्ती का पानी भी आपकी काफी मदद कर सकता है? चाय पत्ती ज्यादातर घरों में चाय बनाने में इस्तेमाल होती है. यही वजह है कि हर घर में इसे आसानी से पाया जा सकता है. चाय पत्ती में एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं, जो बालों को हेल्दी और चमकदार बनाए रखने का काम कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि 'चाय पत्ती हेयर वॉटर' आप कैसे तैयार कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करना है.
'चाय पत्ती हेयर वॉटर' बनाने के लिए सामग्री
1. 1 से 2 टी बैग्स या चाय पत्ती
2. पानी
कैसे बनाएं 'चाय पत्ती हेयर वॉटर'?
1. बालों के लिए चाय पत्ती का पानी तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें.
2. इस बर्तन में लगभग दो कप पानी लें और गैस पर उबाल लें.
3. पानी गर्म हो जाने के बाद इसमें टी बैग्स डालें. आप चाहें तो चाय पत्ती भी डाल सकते हैं.
4. इसके बाद इसे 5-6 मिनट तक यूं ही रहने दें.
5. अब आपका चाय पत्ती हेयर वॉटर बालों में लगाने के लिए तैयार हो चुका है.
कैसे करें चाय पत्ती वॉटर का इस्तेमाल?
1. सबसे पहले अपने बालों को शैंपू से धो लें.
2. फिर चाय पत्ती के पानी से अपने बालों को वॉश करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Morning Tea Side Effects: सुबह बिना ब्रश किए चाय पीना सेहत के लिए खतरनाक! शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान