हर साल इस खास दिन को मनाने के लिए छात्र अपने शिक्षकों को खास गिफ्ट देते हैं. लेकिन इस साल 2020 में कोविड-19 के चलते शिक्षक संस्थान बंद हैं. कई ऑनलाइन शॉपिंग और गिफ्ट्स वेबसाइटों के जरिए आप आज ही अपने प्रिय शिक्षक को तोहफा भेज सकते हैं. अगर आपको गिफ्ट के चयन में उलझन में हो रही है तो हम आपको कुछ गिफ्ट्स के बारे में आइडिया देते हैं.
ग्रीटिंग कार्ड या बुके
ग्रीटिंग कार्ड और बुके आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. कई ऑनलाइन वेबसाइट खास मौकों पर गिफ्ट्स की होम डिलिवरी करते हैं. आप चाहें ग्रीटिंग कार्ड पर अपनी भावनाओं को शब्दों के जरिए भी लिखवा सकते हैं.
पेपर वेट और पेन
शिक्षक दिवस के मौके पर आप अपने टीचर को डिजाइनर पेपर वेट दे सकते हैं. यह उनके बहुत काम आ सकता है. इसके अलावा आप उन्हें पेन भी दे सकते हैं. यह आपके बजट में ही 50 से 250 रुपये में मिल जाएगा.
मोबाइल कवर
पिछले छह महीनों से ऑनलाइन क्लासेस के जरिए छात्र अपने शिक्षकों से रूबरू हो रहे हैं. कई शिक्षक तो मोबाइल के जरिए ही ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं. आप उन्हें सुंदर सा मोबाइल कवर भी गिफ्ट कर सकते हैं. इससे उनका मोबाइल भी सेफ रहेगा.
किताब
गुरु और शिष्य लगातार एक-दूसरे से सीखते हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ शिक्षक ही अपने छात्रों को किताब देते हैं. शिक्षक दिवस पर आप अपने टीचर को उनकी प्रिय पुस्तक को भी भेंट कर सकते हैं.
फोटो फ्रेम
शिक्षक दिवस पर आप अपने प्रिय शिक्षक के साथ अपनी तस्वीर को फोटो फ्रेम में लगाकर दे सकते हैं.