Special Gift For Teacher: शिक्षक ही वह इंसान होता है जो छात्र का भविष्य संवारता है. बच्चों को शिक्षक ही जीवन में आगे बढ़ने की राह दिखाता है. हम सबके जीवन में शिक्षकों (Teachers) का खास महत्व है. बच्चों में अपने फेवरेट टीचर के प्रति खासा लगाव रहता है, इसलिए शिक्षक दिवस (Teacher's day 2022) पर उन्हें स्पेशल गिफ्ट (Special Gift For Teacher) देकर उन्हें इंप्रेस स्पेशल फील कराते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आप कौन सा गिफ्ट लें जो खास हो, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में, जिससे आपके टीचर खुश हो जाएंगे.

 

पेन स्टैंड (Pen Stand )

 

टीचर्स को पेन देने का बहुत अच्छा आईडिया हो सकता है. शिक्षक हैं, तो पेन से उनका नाता होना लाजमी है। आप अपने टीचर को कोई पेन स्टैंड गिफ्ट कर सकते हैं। इस पेन स्टैंड में शिक्षक अपने सारे पेन कलेक्शन को संजोकर रखेंगे। साथ ही ये खास तोहफा उनके काम का भी होगा और हमेशा आपकी याद भी दिलाएगा।

 

फोटो कोलाज (Photo collage)

 

टीचर्स-डे को स्पेशल बनाना है तो आप टीचर के साथ की फोटो कलेक्शन को कोलाज बनवाकर दे सकते  हैं. आप चाहें तो इसे फ्रेम भी करवा सकते हैं या इसकी बजाय एलबम भी तैयार कर सकते हैं. जिसमें अलग-अलग इवेंट्स में आपके टीचर, क्लास और स्टूडेंट्स की यादगार फोटोज रहें.

 

हाथ से लिखा नोट (Hand Written Note)

 

कई बार कुछ शिक्षक बच्चों से तोहफे नहीं लेते हैं। वह नहीं चाहते कि बच्चे उन पर अपने पैसे खर्च करें। लेकिन आप उन्हें कम पैसे में ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जिससे उनके प्रति आपका प्यार झलके. आप आपने हाथ से लिखी हुई कविता, आपके और आपके टीचर्स के बीच की कोई खास बात लिख सकते हैं जो आपके जीवन बेहद खास थीं.
  

 

किताब(Book)

 

वैसे तो हर टीचर को पढ़ना और पढ़ाना पसंद होता है. तो आप अपने शिक्षक को उनके पसंदीदा राइटर की कोई बुक गिफ्ट में दे सकते हैं. यह गिफ्ट उन्हें खास फीस कराएगी और उनका यह दिन बन जाएगा.

 

ये भी पढ़ें