पूरे देश में धूमधाम से आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन छात्र अपने गुरू के लिए कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. एक छात्र के जीवन में उसके शिक्षक की भूमिका बहुत अहम रहती है. भारत में शिक्षक को माता-पिता के बराबर का स्थान भी दिया जाता है.
छात्र के जीवन में शिक्षक के योगदान का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बिना शिक्षक के छात्र का जीवन पूरा अधूरा रहता है और ऐसे जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप खुद ग्रीटिंग कार्ड बनाकर अपने शिक्षक को तोहफा दे सकते हैं. आपके इस ग्रीटिंग कार्ड को पाकर आपके शिक्षक खुश हो जाएंगे.
हैंडमेड कार्ड
इसके लिए आप रंगीन पेपर ले उसकी अच्छे से कटिंग करें. इसके बाद इस सुंदर कटिंग पर अपने टीचर के लिए आप अच्छी बातें लिखें. आप इसमें अपनी ओर से कोई स्पेशल बात भी लिख सकते हैं.
बुक शेप कार्ड
इसे बनाने के लिए भी आप कुछ कलर पेपर ले इसके बाद आप इन पेपरों को बुक की तरह रखें. अब इस पर अपने शिक्षक के लिए अपने मन के अनुसार मैसेज लिखे, अगर आपके पास शिक्षक के साथ कोई दिलचस्प या यादगार तस्वीर है तो उसे भी आप चिपका लें. अब इस आप बुक की तरह बाइंडिग करवा लें. आपके शिक्षक को आपका यह कार्ड काफी पसंद आएगा.
थीम बेस्ड कार्ड
यह कार्ड आपके टीचर को काफी आकर्षित कर सकती है. इसके लिए आप अपने टीचर के मन को समझे और उनके रूचि के अनुसार थीम का चयन कर लें. अब इस कार्ड को ठीक उसी थीम पर बनाएं और अपने टीचर को शिक्षक दिवस के मौके पर गिफ्ट के रूप में दे. आपके टीचर को आपका यह आइडिया बहुत पसंद आएगा और उन्हें इसे लेकर काफी खुशी होगी.
यह भी पढ़ें: