कम उम्र में बच्चे को हो गया है प्यार? भूलकर भी माता-पिता न करें ये गलतियां
Teenage Love: कम उम्र में प्यार होने पर अक्सर माता-पिता बच्चों पर भड़क जाते हैं. आप भी इस तरह का व्यवहार अपने बच्चों के साथ करते हैं तो यह आपके बच्चों के साथ-साथ आपके लिए भी घातक साबित हो सकता है.
![कम उम्र में बच्चे को हो गया है प्यार? भूलकर भी माता-पिता न करें ये गलतियां Teenage Love And Relationships How Parents Can Deal With It कम उम्र में बच्चे को हो गया है प्यार? भूलकर भी माता-पिता न करें ये गलतियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/803264a47468ec2dcb14792501c053b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parenting Tips : आप में से कई लोगों ने ऐसी खबरें पढ़ी होंगी, जिसमें पेरेंट्स की पाबंदियों की वजह से टीनेजर कपल्स से आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया या फिर इस तरह के कोई भयावह कदम उठा लिए, जिसकी वजह से माता-पिता को बाद में पछतावा हुआ हो. इस तरह की खबरों से माता-पिता के मन में एक ही सवाल उठता है कि आखिर इस परिस्थिति में क्या किया जाए? अक्सर आपने देखा होगा कि माता-पिता को जैसे ही अपने बच्चों के रिलेशनशिप के बारे में पता चलता है कि वह आग से बबूले हो उठते हैं, लेकिन क्या इस तरह का व्यवहार बच्चों और आपके लिए सही है? हर माता-पिता को इस बात को समझ लेना चाहिए कि अगर बच्चा बड़ा हो रहा है तो इस उम्र में आप उन्हें डरा-धमकाकर अपनी बात नहीं मनवां सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि उनके कम उम्र के प्यार को सही तरीके से डील करें. आइए जानते हैं कुछ आसान से टिप्स-
कैसे करें बच्चों के रिलेशनशिप को डील?
अगर आपका बच्चे को कम उम्र में प्यार हो गया है तो इस स्थिति में आपको उनके सपोर्ट की जरूरत है. अगर आप उनसे किसी तरह का गुस्सा या फिर बेरुखी रखते हैं तो इससे आपके और आपके बच्चे के बीच दूरियां आ सकती है.
मंजूरी देना है जरूरी
अगर आपका बच्चा आपको सामने से आकर रिलेशनशिप के बारे में बता रहा है तो आपका फर्ज है कि आप उन्हें इस सीधे को मंजूरी दें. अगर आप सीधा इंकार करते हैं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि, अगर आपको उनका रिश्ता ठीक न लगे तो इसके लिए भी सीधा मना न करें. इसके लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं, जैसे-
- बच्चों को सामने वाली की गलती दिखाएं.
- खुद सोच-समझकर फैसला लें.
- उनके पार्टनर से बात करें और इसे अच्छी तरह से डील करने की कोशिश करें
बच्चे की समझें फीलिंग्स
अक्सर माता-पिता बच्चों के रिलेशनशिप की बात को सुनकर डर जाते हैं और उनपर गुस्सा करने लग जाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सही रहे तो बेहतर है कि आप उनकी फीलिंग्स को समझें. अगर आप उनके इमोशन को सही से समझेंगे तो इससे हो सकता है कि वह गलत तरीके न अपनाएं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)