Thanksgiving Day 2024: दुनिया में इंसानियत तब तक जिंदा रहेगी जब तक लोग एक दूसरे की मदद करते रहेंगे. जी हां दूसरों की मदद करके जो सुख मिलता है, वो कहीं और नहीं मिल सकता. ऐसे में लोग अपने दोस्त, करीबी और किसी अनजान को भी मदद के एवज में शुक्रिया जरूर करते हैं. दुनिया भर में हर साल थैंक्सगिविंग डे मनाया जाता है जिसके जरिए लोग मदद करने वालों को शुक्रिया करते हैं.


यह भी पढ़ें: Health Tips: Toilet में बैठकर देर तक करते हैं फोन का इस्तेमाल तो हो सकती है ये गंभीर बीमारियां


हर साल नवंबर माह के चौथे गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे मनाया जाता है. इस साल यानी 2024 में थैंक्सगिविंग डे 28 नवंबर को मनाया जा रहा है. देखा जाए तो थैंक्सगिविंग डे मुख्य रूप से उत्तर अमेरिका में मनाया जाता रहा है लेकिन अब इसे दूसरे देशों में भी मनाया जाने लगा है जिसमें जापान, जर्मनी, कनाडा, ब्राजील जैसे देश भी शामिल हैं. चलिए जानते हैं थैंक्सगिविंग डे का महत्व, इसकी जरूरत और इसकी थीम क्या है.


क्या है थैंक्सगिविंग डे का इतिहास
थैंक्सगिविंग डे की शुरुआत 15 सौ ईस्वी में हुई. कहा जाता है कि इसे सबसे पहले सेंट औगुस्ती ने मनाना शुरु किया था.वहीं कुछ लोगों का मानना है कि थैंक्सगिविंग डे की शुरुआत उन यूरोपीय लोगों ने की जो अमेरिका में जाकर बस गए थे. अच्छी खेती, जरूरत पड़ने पर मदद करने वालों को पहली फसल के बाद पार्टी देकर यहां लोग एक दूसरे का शुक्रिया अदा करते थे.


यह भी पढ़ें: ज्यादा थकान से लेकर वजन कम होने तक, कैंसर होने के ये हैं पांच बड़े लक्षण


धीरे धीरे ये चलन बन गया और इस तरह लोग थैंक्सगिविंग डे को सेलिब्रेट करने लगे. बाद के दौर में अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने थैंक्सगिविंग डे को एक हॉलीडे के रूप में घोषित किया और इसे बड़े पैमाने पर मनाया जाने लगा.


किस तरह मनाया जाता है थैंक्सगिविंग डे  
थैंक्सगिविंग डे को मनाने का तरीका हर जगह अलग अलग है. कुछ जगहों पर इसे दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक, पार्टी, आउटिंग के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर परिवार और दोस्त एक जगह एकत्र होते हैं और जमकर सेलिब्रेशन करते हैं. इस दौरान फुटबॉल भी खेली जाती है. वहीं कुछ जगहों पर इस दिन टर्की पकाकर पार्टी की जाती है. इस दिन पड़ोस और परिवार के बच्चों को चॉकलेट दी जाती है. पार्टी मील में कद्दू, आलू, भुट्टे,  क्रैनबेरी सॉस और टर्की से बने डिशेज होते हैं. 


यह भी पढ़ें: कुट्टू का आटा खाने से 160 लोग बीमार, जानें कब जहरीला बन जाता है व्रत में खाया जाने वाला ये आटा