नई दिल्लीः नए साल के आगमन में सिर्फ एक दिन रह गया है और बहुत जल्द 2019 सिर्फ एक याद बन जाएगा. इसी मौके पर हम आपको बता रहे हैं दुनिया के वो खास शहर जहां नए साल का स्वागत शानदार तरीके से किया जा सकता है.




  • ऑस्ट्रेलिया - सिडनी नए साल में स्वागत करने वाले पहले प्रमुख शहरों में से एक है और यहां आतिशबाज़ी से नए साल का स्वागत होते देखना किसी अजूबे से कम नहीं है.

  • थाईलैंड - नदी के किनारे बैंकॉक का सेंट्रल वर्ल्ड स्क्वायर नए साल पर थाई राजधानी को इकट्ठा करने के लिए पर्याप्‍त है.

  • पुर्तगाल - अटलांटिक द्वीप की राजधानी मदीरा, फनचेल, दुनिया की सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत नए साल की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी के प्रदर्शन का आयोजन करता है.

  • चीन - हांगकांग के टॉप पर नए साल की शानदार इवनिंग पार्टी आपको चौंका सकती है और इसके साथ ही विक्टोरिया हार्बर की आतिशबाजी शो जो इंद्रधनुषी रंगों के तहत आसमान को चमकाता है, वाकई देखने लायक है.

  • अमेरीका - न्यूयॉर्क सिटी का प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर बॉल ड्रॉप देश का सबसे प्रसिद्ध नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाला उत्सव कार्यक्रम है.

  • यूनान - ग्रीक की राजधानी में नए साल का स्वागत करते हुए एथेंस के एक्रोपोलिस पर आतिशबाजी की जाती है.


ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.