मर्दों के लिए आएगा नया गर्भनिरोधक, एक इंजेक्शन दिखाएगा अपना कमाल!
हो सकता है कि आप ये साच रहे हों कि क्या सचमुच पुरुष 'वेसलजैल' इंजेक्शन को गर्भनिरोधक के रूप में चुनेंगे. लेकिन दुनियाभर में हर साल लाखों पुरुष नसबंदी करवाते हैं. जबकि वेसलजैल अधिक स्थाई और सुरक्षित तरीका है गर्भनिरोधक अपनाने का. हालांकि यहां और भी विकल्प मौजूद हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहार्मोंस को बिना छेड़े ये गर्भनिरोधक एक ऐसा लक्जरी होगा जिसे बिना चिंता और दुष्प्र्भावों के गर्भनिरोधक के तौर पर लिया जा सकता है.
कपल्स के लिए ये वेसलजैल उनकी जिंदगी बदलने जैसा है. फिर चाहे वह सिंगल महिला हो या फिर सिंगल पुरुष. हालांकि हम ये भी नहीं कह रहे कि इस नए गर्भनिरोधक के आने से कंडोम एकदम लुप्त हो जाएगा क्योंकि यौन संक्रमण का खतरा वेसलजैल से भी रहेगा. सिर्फ कंडोम ही यौन संक्रमण से बचा सकता है. हां, कंडोम अकेला प्रेग्नेंसी को रोकने वाला विकल्प नहीं होगा. वैसे भी आंकड़े बताते हैं कि कंडोम के इस्तेमाल के बावजूद सालाना 18 फीसदी प्रेग्नेंसी रेट है. ऐसे में प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए अन्य विकल्प तलाश करने की जरूरत है.
टेलीग्राफ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, वेसलजैल एक पॉलीमर है. जो कि इंजेक्शन के जरिए स्पर्म तक पहुंचेगा. वेसलजैल पेनिस और टेस्टिकल्स को प्रभावित नहीं करेगा बल्कि स्पर्म को ब्लॉक कर देगा. साथ ही इंजेक्शन के जरिए पॉलीमर को डिसॉल्व भी किया जा सकता है.
2016 में शुरू हो रहे इसके मेडिकल ट्रायल के बाद ही देखा जाएगा कि ये कितना ज्यादा असरदार है और इसका असर पूरी तरह से वापिस किया जा सकता है या नहीं.
अब महिलाओं को मिलेगा गर्भनिरोधक गालियां खाने से छुटकारा, क्योंकि अब आ गया है पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक. एक इंजेक्शन जो खत्म करेगा गर्भनिरोधक गोलियां खाने का झंझट और पुरुषों को बचाएगा नसबंदी से. जानिए, क्या है ये नया कंट्रासेप्शन.
वेसलजैल का एक अन्य फायदा ये भी होगा कि जब ये स्पर्म ब्लॉक करेगा तो अन्य तरल पदार्थ आराम से निकल सकेंगे. साथ ही इससे बैक प्रेशर की वजह से होने वाले दर्द का खतरा भी नहीं रहेगा. इसकी यही खासियत इसे बेस्ट सेलर बनाएगी. यहां तक की कुछ पुरुष इस गर्भनिरोधक को स्थाई रूप से अपनाना चाहेंगे.
मेडिकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन पार्सिमस फाउंडेशन द्वारा नॉन हार्मोनल मेल कान्ट्रासेप्शन 'वेसलजैल' तैयार किया गया है. इसे पहली बार एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पैनल) द्वारा कंडोम के बाद पुरुष गर्भनिरोधक के रूप में अप्रूव किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये जैल 2018-2020 के आसपास अमेरिका के बाजारों में आएगी. साथ ही ये कन्ट्रासेप्श्न को देखने का नजरिया बदल देगी. शोधकर्ता मान रहे हैं कि आधे से अधिक पुरुष इसका इस्तेमाल करेंगे.
हां, महिलाओं के लिए पुरुषों का ये नया गर्भनिरोध उनकी जिंदगी बदलने वाला हो सकता है क्योंकि कंडोम के अलावा एक अन्य सफल गर्भनिरोधक का विकल्प महिलाओं के सामने मौजूद होगा. इससे दोनों ही पार्टनर समय-समय पर एक-दूसरे का साथ देते हुए गर्भनिरोधक का इस्तेमाल कर पाएंगे. और यदि पुरुष वेसलजैल का इंजेक्शन लगावाने के लिए तैरूार हो जाते हैं तो महिलाओं को रोजाना गर्भनिरोधक गोली लेने की चिंता नहीं रहेगी और वे इसके दुष्प्रभावों से भी बच सकती हैं.
जेंडररूसा दूसरा ऐसा नॉन हार्मोनल गर्भनिरोधक है जो कि इंसानों पर इंडोनेशिया में दूसरे ट्रायल से गुजर रहा है. इस विधि के जरिए शुक्राणुओं की अंडे को फर्टिलाइज करने की क्षमता को रोकने की परिकल्पना की जा रही है. गर्भनिरोध का तीसरा तरीका अमेरिका में है. 'एंटी ईपिन्न एजेंट', जो कि शुक्राणु के तैरने की क्षमता को निशाना बनाता है. ये दोनों भी नॉन हार्मोनल विधि है. इसके लिए पुरुषों को सिर्फ एक पिल खानी होगी. ये सभी गर्भनिरोधक अभी सबसे आगे हैं क्योंकि इन्हें क्लीनिकल ट्रायल के लिए सपोर्ट मिल रहा है. लेकिन इसके अलावा भी कई और गर्भनिरोधक हैं जिसमें 'क्लीन शीट्स पिल' भी शामिल है जिसे बिना उत्तेजना में बाधा आए ऑर्गज्म तक तक पहुंचने के लिए डिजाइन किया गया है. ये लंदन में विकसित किया जा रहा हैऔर क्योंकि बायो टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रगति हो रही है तो शोधकर्ताओं को नॉन हार्मोनल प्रोडक्ट बनाने के नए-नए आइडियाज आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -