आज (25 जुलाई) से श्रावण मास यानि सावन का महीना आरंभ हो रहा है. सावन का महीना शिव भक्तों का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. सावन के पूरे महीने भगवान शिव की पूजा की जाती है. मान्यता है कि सावन में पूजा करने से भगवान शिव अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. शिव भक्त भी पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की पूजा करते हैं.
सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई का है. सावन मास में सोमवार की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा की जाती है. सावन में भगवान शिव के 108 नामों का जाप करना शुभ माना गया है. इस महीने में शिवभक्त सोमवार व्रत, रूद्राभिषेक, कांवड़ यात्रा और मंत्र जाप से भगवान शिव को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस साल शिव पूजन में कोरोना प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. कहा जाता है कि भगवान शिव अपने भक्त को कभी भी निराश नहीं करते हैं. आज इस मौके पर आप अपनों को बधाई संदेश भी भेज सकते हैं.
अपनों को भेजें ये बधाई संदेश और इमेज
- मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ॐ नम: शिवाय।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं.
- हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है
ॐ नमः शिवाय।।
-ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्||
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं.
- है हाथ में डमरू है
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं !!
ये भी पढ़ें :-