Celebrating New Year With Family:  नया साल आने ही वाला है. साथ ही कोरोना का नया वेरिएंट भी भारत में आ गया है. ऐसे में लोगों को नये साल पर बाहर का कोई प्लान बनाने में डर लग रहा हैं. कई लोग नये साल के मौके पर न्यू ईयर पार्टी में इंजॉय करना पसंद करते हैं. लेकिन चीन में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट हो गई है. आपको बता दें कि आज हम इस लेख में आपको कुछ आइडियाज बताने जा रहे हैं जिससे आप नये साल के मौके पर इंजॉय भी कर पाएंगे और कोरोना से बचे भी रहेंगे. परिवार के साथ नये साल के जश्न मनाने का एक अलग ही मजा होता है. अगर आप भी घर में रहकर परिवार के साथ साल की शुरूआत करना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ ऑप्शन बेस्ट साबित हो सकते हैं. 


कोरोना के नए वेरिएंट ने आपकी भी बढ़ाई चिंता


चीन में फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट से हर किसी को डर लग रहा है. भारत सरकार भी इस वायरस को लेकर एक बार फिर से सतर्क हो गई है. इसके चलते हमें भी नये साल का जश्न मनाने के लिए थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना महामारी से खुद को सुरक्षित रखने के लिए तो सबसे अच्छा ऑप्शन है कि अपने घर को ही डेकोरेट करें और छोटी-सी पार्टी रख लें. इस पार्टी में आप अपने बच्चों को खुश करने के लिए गुब्बारों से भी डेकोरेशन कर सकते हैं. साथ ही लंच या डिनर में लाजवाब डिश भी शामिल कर सकते हैं. नये साल का जश्न बाहर मनाने का अगर आपको प्लान बन भी गया है तो कोशिश करें कि भीड़ वाली जगह पर मास्क लगाएं और सावधानी बरतें. 


न्यू ईयर पार्टी में इस तरह से कर सकते हैं परिवार के साथ इंजॉय


साल 2023 के स्वागत की तैयारी हर कोई कर रहा है. ऐसे में बाहर से ज्यादा अच्छा है कि घर पर नई डिश ट्राई करें. घर पर पार्टी करने के कई फायदे होते हैं. घर वालों के साथ अच्छा टाइम बिताने का मौका मिल जाता है. साथ ही सब परिवार एक साथ इकट्ठा भी हो जाता है. घर पर परिवार के साथ कुछ मजेदार गेम भी खेल सकते हैं. आजकल बहुत सारे ऐसे गेम्स आ गए है जो बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक खेल सकते हैं. कोरोना से सावधानी बरतना जरुरी है. क्योंकि इस वायरस से पिछली बार भी भारत में बहुत बुरा हाल हुआ था. इसीलिए जरूरी है कि आप अभी से कोरोना से बचने की तैयारी शुरु कर दें. इससे आपका नये साल का जश्न भी खराब नही होगा और आप सुरक्षित भी रहेंगे.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.