पुरुषों में इस कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा होता, उस्ताद राशिद खान का भी हुआ इससे निधन, जानें लक्षण
पुरुषों में सबसे आम कैंसर प्रोस्टेट कैंसर है. प्रोस्टेट कैंसर काफी खतरनाक हो सकता है इसलिए समय रहते इसके लक्षणों को पहचान कर डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में..
पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर काफी आम होता जा रहा है. 40 की उम्र के बाद पुरुषों को इसका खतरा अधिक हो जाता है. संगीत के महान उस्ताद राशिद खान का प्रोस्टेट कैंसर के कारण निधन हो गया.प्रोस्टेट कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि में होता है. प्रोस्टेट ग्रंथि वह ग्रंथि है जो पुरुषों के शरीर में यूरिन बनाने का काम करती है. साथ ही यह शुक्राणुओं को बनाने और उनके आवागमन में भी मदद करती है. आइए जानते हैं इसके लक्षण और इसके बारे में ...
प्रोस्टेट कैंसर क्या है
प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में सबसे आम कैंसरों में से एक है. यह प्रोस्टेट नामक अंग में होने वाला कैंसर है. प्रोस्टेट एक छोटी सी ग्रंथि होती है जो पुरुषों के शरीर में स्थित होती है. इस ग्रंथि से ही शुक्राणु यानी स्पर्म बनता है. प्रोस्टेट में कैंसर होने से यह अंग सही ढंग से काम नहीं कर पाता और यह बहुत ही गंभीर स्थिति बन जाती है. प्रोस्टेट कैंसर जानलेवा भी साबित हो सकता है. संयुक्त राज्य अमेरिका में पुरुषों की कैंसर से होने वाली मौतों में प्रोस्टेट कैंसर सबसे बड़ा कारण है.
प्रोस्टेट कैंसर के लिए टेस्ट
प्रोस्टेट कैंसर कई कारणों से हो सकता है - उम्र का बढ़ना, जेनेटिक्स, हार्मोन स्तर में बदलाव, आहार और जीवनशैली. शुरुआत में इसके कोई लक्षण नहीं होते. लेकिन बाद में पेशाब करते समय दर्द, पेशाब में रक्त आना जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं. प्रोस्टेट कैंसर का पता लगाने के लिए डॉक्टर प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटीजन टेस्ट और प्रोस्टेट बायोप्सी जैसे टेस्ट करवाते हैं. इलाज के लिए सर्जरी, रेडिएशन, कीमोथेरेपी और हार्मोन थेरेपी जैसे विकल्प उपलब्ध हैं.
प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण
- पेशाब करते समय जलन या दर्द होना
- बार-बार पेशाब आना और रात में उठकर पेशाब करना पड़ना
- पेशाब में खून आना
- पेशाब करते वक्त पूरा पेशाब नहीं निकल पाना
- पेशाब का अचानक आना और उसे रोक नहीं पाना
- यदि आपमें इनमें से कई लक्षण निरंतर दिखाई दें.
- तो डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि ये प्रोस्टेट कैंसर के संकेत हो सकते हैं.
यूरिन में खून नजर आना
यूरिन में खून आना प्रोस्टेट कैंसर का संकेत होता है प्रोस्टेट कैंसर में ट्यूमर बढ़ता है और वह प्रजनन तंत्र पर दबाव डालता है. इससे यूरिन और स्पर्म में रुकावट आने लगती है और खून आ सकता है. इसे कतई नजरअंदाज न करें. अगर यूरिन में खून दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से तुरंत मिलें.
अचानक वजन कम होना
बिना किसी वजह के वजन कम होना भी प्रोस्टेट कैंसर का एक लक्षण हो सकता है, खासकर जब कैंसर बढ़कर आगे के चरणों में होता है. शरीर की ऊर्जा के उपयोग के तरीके में बदलाव से वजन तेजी से घट सकता है और हमेशा थकान सा महसूस होता है.
ये भी पढ़ें: Brain Tumour: ये हैं वो कारण, जिनकी वजह से हो सकता है ब्रेन ट्यूमर, जानें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )