(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
‘हाउस ऑफ द मैन’ Pankaj Tripathi, की पत्नी Mridula Tripathi के वो किस्से, जिससे हर एक पत्नी को लेनी चाहिए सीख
Pankaj Tripathi Relationship: पंकज और मृदुला की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.इन दोनों के बीच सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि असल में प्यार निभाना कैसे है यह सीखने को मिलता है.
Relationship Tips: एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब पंकज हर निर्माता-निर्देशक के पास महज फिल्मों में एक छोटे से रोल के लिए जाते थे. पंकज को फिल्मों में नाम बहुत धीरे-धीरे मिला लेकिन जब पहचान मिली तो ऐसी कि हर कोई उनका मुरीद हो गया. कालीन भैया के किरदार ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आर्किषत किया. वहीं मिर्जापुर ने उनकी किस्मत बदल दी. आज वह टॉप के एक्टर में गिने जाते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था कि उनके सिर पर छत तक नहीं थी, लेकिन उस वक्त उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी ने उनका साथ दिया जिसकी वजह से वह जिंदगी के हर पड़ाव आसानी से पार कर सकें.
पंकज और मृदुला की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. इन दोनों से सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि असल में प्यार निभाना कैसे है, यह सीखने को भी मिलता है. जब पंकज अपनी जिंदगी में स्ट्रगल कर रहे थे तो उस समय उनकी पत्नी मृदुला जॉब कर घर संभाल रही थीं. मृदुला को इसी वजह से पंकज 'हाउस ऑफ द मैन' भी कहते हैं.
जैसे हैं वैसे ही एक-दूसरे को स्वीकार करना
प्यार में शायद यह पहली शर्त होना चाहिए कि जैस हैं वैसे ही एक दूसरे को स्वीकार करना चाहिए. पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाठी के रिश्ते की सबसे अच्छी बात यही है कि इन दोनों ने एक-दूसरे को वैसे ही अपनाया जैसे कि वह हैं. मृदुला जहां शुरुआत से ही बेबाक और बिंदास लड़की रही हैं, वहीं पंकज थोड़े शांत किस्म के हैं. लेकिन दोनों के बीच जो एक बात कॉमन थी वो ये कि दोनों को ही उपन्यास के किरदारों और लेखकों पर बात करना अच्छा लगता था.
पैसा नहीं प्यार को चुना
ऐसी कई कहावतें मिल जाएंगी कि पूरी ज़िंदगी प्यार से घर नहीं चलने वाला, घर को चलाने के लिए पैसे की भी जरूरत होती है. लेकिन पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाठी के रिश्ते में ऐसा कहीं भी दूर-दूर तक देखने को नहीं मिलता. इन दोनों ने इस बात को साबित कर दिया कि प्यार में पैसा ही सबकुछ नहीं है. अगर आप दोनों एक-दूसरे की खासियत के आधार पर अपना रिश्ता बना रहे हैं तो तंगी में भी लक्ज़री लाइफ का सुख उठा सकते हैं.
मुश्किल वक्त में साथ निभाना
आज इतनी सफलता के बाद भी पंकज त्रिपाठी हर जगह अपनी पत्नी की तारीफ करते हैं और उन्हें श्रेय देते हैं. ये कपल हर किसी को यह सिखाता है कि कैसे प्यार सच्चा हो तो हर मुश्किल परिस्थिति को आसानी से पार किया जा सकता है.ये बात किसी से छिपी नहीं है कि स्ट्रगल के दिनों में पंकज त्रिपाठी के पास ना घर खर्च चलाने के लिए पैसे थे, ना ही किसी तरह का फाइनेंशियल सपोर्ट था. ऐसे मुश्किल वक्त में उनकी पत्नी ने घर की जिम्मेदारियां उठाई थीं. अपने पति के सपने पूरे करने के लिए मृदुला ने टीचर की नौकरी करना शुरू कर दिया था, जिसके कारण उन्होंने घर खर्च से लेकर कामकाज की जिम्मेदारियों को आधा-आधा बांट लिया था.
स्टार इमेज को आड़े नहीं आने दिया
मृदुला ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैंने कामयाब होते हुए इंसान से शादी नहीं की थी. मैंने सिर्फ उस इंसान को अपना जीवनसाथी बनाया जो मेरे लिए हर समय ईमानदार था. मुझे अभी भी महसूस नहीं होता है कि पंकज एक बहुत बड़े सेलेब्रिटी स्टार हैं. वह आज भी वैसे ही हैं, जैसे पहले थे.'
ये भी पढ़ें- Relationship Tips : ग़लती से भी न करें पत्नी को कंट्रोल करने की कोशिश, इन बातों से बचें
Relationship Advice : Long Distance Relationship में रखें इन बातों का खास खयाल वरना फंस सकते हैं आप