(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Relationship Tips: देर से शादी करने के होते हैं कई फायदे, जानें यहां
Relationship Tips: सोशल प्रेशर किसी पर भी कम नहीं होता. आइए आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपकी शादी सही उम्र में नहीं होती हैं तो उसका क्या फायदा है जानें.
Relationship Tips: शादी का निर्णय हर किसी का पर्सनल होता है, लेकिन फिर भी भारतीय समाज में देखा जाए तो एक उम्र के बाद शादी का प्रेशर बढ़ने लगता है. फिर चाहे वो रिश्तेदार हों या दोस्त या फिर खुद घर के लोग हर किसी की अपेक्षाएं शादी को लेकर बढ़ती चली जाती है और एक समय के बाद आपकी शादी ही विशेष चर्चा का विषय बन जाती है. अब सलमान खान को ही ले लीजिए, जिस भी शो में जाते हैं सबसे पहले लोग उनसे उनकी शादी के बारे में ही बात करना चाहते हैं. यानि सोशल प्रेशर किसी पर भी कम नहीं होता. आइए आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपकी शादी सही उम्र में नहीं होती हैं तो उसका क्या फायदा है जानें.
यूं तो यह आपका पर्सनल मामला है लेकिन
कुछ दोस्त देर से शादी ना करने की सलाह और कुछ दोस्त देर से शादी करने के फायदों के बारे में बताते हैं जिसके चलते आप दुविधा में पड़ जाते हैं कि शादी करने के फायदे है या नुकसान? तो आइए आपकी इस दुविधा को हम दूर कर देते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत से लोगों का कहना है कि जिनकी शादी देर से होती है, उनमें जरूर कुछ न कुछ कमी है. हालांकि, ऐसे लोगों को यह समझना चाहिए कि देर से शादी करना गलत व्यक्ति से जल्दी शादी करने से ज्यादा बेहतर है. इस दौरान न केवल आप अपनी लाइफ को खुलकर जी पाते हैं बल्कि खुद को समझने का मौका भी मिलता है..
- देरी से शादी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपनी लाइफ को खुलकर जी पाती हैं, और खुद को बेहतर समझ पाते हैं. शादी के बाद जिम्मेदारियों में इंसान खुद से दूर होता चला जाता है, ऐसे में अपनी महत्वाकांक्षा या कोई सपना पूरा करने का समय नहीं मिलता और कई बार तो आधी उम्र बीत जाने तक पता भी नहीं चल पाता कि जीवन में ऐसा क्या था जो पीछे छूट गया या अधूरा रह गया.
- देरी से शादी करने से इंसान को अपने परिवार को और खुद को भी इमोशनली स्टेल करने का टाइम मिल जाता है.
- जल्दी शादी के कारण कई बार आर्थिक प्रगति की वो संभावना कम हो जाती है जो कि अकेले रहने पर आसानी से हासिल की जा सकती है.
- ऐसे में दुनिया को देखने और घूमने का मौका भी मिलता है जो कि जल्द ही शादी करके सेट होने पर कम हो जाता है.
- परिपक्वता का फायदा तो रहता ही है, कम उम्र में की गयी शादियां निभाने में थोड़ी दिक्कत भी आ सकती है लेकिन इंसान के परिपक्व होने पर शादी को और रिश्ते की गंभीरता को समझना इतना मुश्किल नहीं रहता.
ये भी पढ़ें: Health Care Tips: गलती करने पर बच्चों को डांटने की बजाय क्रिएटिव तरीके से दें सजा, काम आएंगे ये टिप्स