घर को बाहर और अंदर दोनों तरफ से सजाने के लिए आज-कल लोग इंडोर प्लॉट्स (Indoor Plants) लगाते हैं. घर को अंदर से सजाने के लिए इंडोर प्लांट्स (Indoor Plants) से अच्छा और सस्ता विकल्प और कुछ हो ही नहीं सकता. इंडोर प्लॉट्स (Indoor Plants) न सिर्फ आपके घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि घर के अंदर एक सकारात्मक उर्जा भी देते हैं. बाकी एयर प्यूरीफायर का काम तो पौधे करते ही हैं. अगर आप का घर खूबसूरत दिखता है तो आप भी अच्छा महसूस करते हैं. आप इंडोर प्लांट्स (Indoor Plants) को कई तरीकों से घर के अंदर सजा सकते हैं और मेहमानों से तारीफें बटोर सकते हैं.


बेडरूम में पौधों को कोने में टेबल पर रखें-  अगर पर पौधे जैसे पोथोस को अपने बेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेडरूम में कोने में एक टेबल पर सजाए तो ये पौधा आपके कमरे को सकारात्मक उर्जा देता हैं. ऐसे इंडोर प्लॉन्ट बेडरूम के लिए परफेक्ट रहते हैं.


सीढ़ियों के पास रखें इंडोर प्लांट्स- अगर आपके घर में सीढ़ियां हैं तो इंडोर प्लांट्स को वहां जरुर सजाएं. आप एक-एक सीढ़ी छोड़कर भी पौधे लगा सकते हैं. इससे आपके घर की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगी.


कांच के वास में लगाएं पौधें-  जो पौधे सिर्फ़ पानी में भी बड़े हो जाते हैं, उन्हें आप कांच के वास में रखकर भी सजा सकते हैं. आप इन्हें खिड़की के पास या शेल्फ पर लगा सकते हैं. 


 फूलों से भरे पॉट में रखें प्लॉट-  खूबसूरत पॉट में पौधे अगर सजाएं जाएं तो ये आपके घर को एक एंटीक लुक देते है. साथ ही आप फूलों वाले पौधे को सेंटर पर भी रख सकते हैं. ये आपके लिविंग रूम के लुक में चार-चांद लगा सकते हैं



यह भी पढ़ेंः


Jennifer Lopez ने किया Ben Affleck की तस्वीर को लाइक, फैंस कर रहे हैं कमेंट


Elli AvrRam का ये अंदाज लूट लेगा आपका दिल, हर तस्वीर में लगा रही हैं ग्लैमर का तड़का