गर्मियों का मौसम का स्किन को बेजान बना देता है, इस मौसम में बड़ों की त्वचा एकदम ड्राय हो जाती है, स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स बढ़ जाती हैं,ऐसे में सोचिए बच्चों की स्किन तो कितनी ज्यादा सेंसिटिव होती है,इसलिए गर्मी के मौसम में बच्चों की स्किन केयर बहुत ही ज्यादा जरुरी हो जाती है. जब भी घर में छोटा बच्चा हो तो उनके स्किन केयर के जरुरी प्रोडक्ट्स को आप हमेशा सोच समझकर चुनें, छोटे बच्चों की सॉफ्ट और नाजुक स्किन के लिए खासकर गर्मियों के मौसम के अनुसार प्रोडक्ट्स का सिलेक्शन करना चाहिए,इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे प्रोडक्ट्स जो बच्चों की स्किन को बनाए रखेंगे एकदम सॉफ्ट और हेल्दी
सॉफ्ट डायपर्स (Soft Diapers)
गर्मी के मौसम में हमेशा कोशिश करें कि बेबी को एक दम सुपर सॉफ्ट डायपर ही पहनाए, बच्चों को गीलेपन से सुरक्षित रखने के लिए हमेशा बेस्ट क्वॉलिटी और टॉप रेटेड बेबी डायपर ही खरीदना चाहिए. डायपर हमेशा सॉफ्ट और कंफर्टेबल होने के साथ ही बच्चे की नाजुक स्किन के लिए सुरक्षित होने चाहिए. बच्चों की त्वचा बेहद नाजुक होती है, गर्मी के मौसम में ज्यादा गीलापन रैशेज और इंफेक्शन की प्रॉब्लम बनता है. ऐसे में जरुरी है कि हमेशा ऐसे डायपर का चुनाव करे तो सुरक्षित एंटी रैश डायपर हो,जो बच्चों की स्किन को सुरक्षित रखे.
बॉडीवॉश और शैंपू (Bodywash And Shampoo)
गर्मी के मौसम में छोटे बच्चों के लिए हमेशा जेंटल बॉडी वॉश और शैंपू का यूज करना चाहिए, बच्चों की सेंसिटिव स्किन के लिए यह हमेशा बहुत जरुरी होता है. बच्चों की हाइजीन का ख्याल रखते हुए मौसम के एकॉर्डिंग बॉडी वॉश और शैंपू का सिलेक्शन करना चाहिए. गर्मियों के मौसम में तपती गर्मी से राहत के लिए हर किसी को नहाना बेस्ट ऑप्शन है. ऐसे में बच्चों को तो पानी में मस्ती करना बेहद पसंदीदा काम होता है. कोशिश करें कि बच्चों कि इस पसंद में अच्छा बॉडी वॉश यूज और शैंपू यूज करें ताकि वो हर बाथ के बाद खुद को एकदम फ्रेश महसूस करें. बच्चों के लिए बॉडी वॉश और शैंपू का चुनाव बेहद सावधानी से करें,कोई डाउट हो तो डॉक्टर से जरुर कंसल्ट करें.
सनस्क्रीन और मॉइश्चराइजर (Sunscreen)
बच्चों की स्किन बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होती है,ऐसे में उनकी सॉफ्ट स्किन के लिए हाइपोएलर्जेनिक मॉइस्चराइजर की जरुरत होती है,जो उनकी स्किन को हाइड्रेटेड भी रखे और उसकी सॉफ्टनेस में भी कमी न आए. गर्मियों में धूप स्किन को झुलसा देती है, सनबर्न भी इस मौसम में बहुत ज्यादा प्रॉब्लम देता है. इसीलिए जरुरी है कि बच्चों के लिए हमेशा सनस्क्रीन और मॉइश्चराइजर यूज करें लेकिन हमेशा ध्यान रखें कि बच्चों की सेंसिटिव स्किन के लिए हमेशा माइल्ड सनस्क्रीन और माइल्ड मॉइस्चराइजर ही यूज करें. बच्चों को जिस भी कंपनी का प्रोडक्ट सूट करें,हमेशा उसे ही तवज्जो दें, नए-नए कंपनियों के प्रोडक्ट यूज करने से बचें
टेलकम पाउडर (Powder)
गर्मियों के मौसम में पसीना स्किन प्रॉब्ल्म्स का बहुत बड़ा कारण होता है. बच्चों में पसीने के कारण रेडनेस, रैशेज जैसी परेशानी देखी जाती हैं. ऐसे सही टेलकम पाउडर का चुनाव बेहद जरुरी होता है. गर्मियों के मौसम स्किन ड्राई रखने के लिए बहुत जरुरी प्रोडक्ट है. हर बार बच्चों को नहलाने के बाद जरुर टेलकम पाउडर जरुर लगाना चाहिए, और हमेशा टॉप रेटेड पाउडर का सिलेक्शन ही बच्चों के लिए करना चाहिए जो उनकी स्किन को नुकसान न पहुंचाए.
keywords- Baby, Sensitive skin, Baby sensitive skin