समीरा रेड्डी के इंस्टाग्राम पर मौजूद ये जबरदस्त टिप्स आपके दिन को अच्छा बनाने के लिए काफी होंगे
साल 2020 खत्म होने जा रहा है और एक अच्छे बेहतर साल की उम्मीद हर किसी को है. यहां आपको कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं. बॉलीवुड अदाकारा के इंस्टाग्राम से लिए गए टिप्स मुफीद हो सकते हैं.
![समीरा रेड्डी के इंस्टाग्राम पर मौजूद ये जबरदस्त टिप्स आपके दिन को अच्छा बनाने के लिए काफी होंगे These amazing tips on Sameera Reddy Instagram profile will make your day good समीरा रेड्डी के इंस्टाग्राम पर मौजूद ये जबरदस्त टिप्स आपके दिन को अच्छा बनाने के लिए काफी होंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/27120029/pjimage-2020-12-27T063002.242.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समीरा रेड्डी के इंस्टाग्राम को देखने पर जानकारी का भंडार आपके इंतजार में है. बेक रेसीपी से लेकर प्रेरणादायक और सकारात्मक पोस्ट, ये सभी आपमें ऊर्जा का संचार कर देंगे. कहने की जरूरत नहीं है कि अगर अच्छा महसूस नहीं कर रहे, तो एक्टर से मिली थोड़ी प्रेरणा आपके मूड को जरूर ठीक कर देगी.
जैसा कि साल 2020 खत्म होने जा रहा है और एक अच्छे बेहतर साल की उम्मीद हर किसी को है. यहां आपको कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं. बॉलीवुड अदाकारा के इंस्टाग्राम से लिए गए टिप्स काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
2021 के लिए आशावादी रहिए 2020 की शुरुआत खराब हुई थी लेकिन अब ये खत्म होने जा रहा है, हम सिर्फ यही उम्मीद कर सकते हैं 2021 हम सभी के लिए कुछ अच्छा लेकर आए. समीरा रेड्डी ने अपने बच्चे का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में बच्चे को बिल्डिंग ब्लॉक्स खेलते हुए देखा जा सकता है. पोस्ट का कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "2021! नई ऊर्जा! 2020 की पुरानी बातों को अच्छे अंदाज में अपने लिए पीछे छोड़ दें".
View this post on Instagram
करिए जिससे आपको बेहतर महसूस हो
जब कभी आपको खराब महसूस हो रहा है, तो अच्छा मेकअप जैसा कुछ नहीं है. अगर आप पूरे चेहरे का फेस मेकअप लगाना नहीं चाहते, तो थोड़ा लिपिस्टिक लगा लें. अगली बार आप कोशिश कीजिए! ब्लश और काजल का इस्तेमाल तुरंत आपको बेहतर महसूस कराता है.
अपने परिवार के साथ बेहरतीन समय बिताएं परिजनों के साथ बिताया गया थोड़े लम्हा आपकी जिंदगी को वास्तव में कीमती बना देगा और अगर आप काम और तनाव के बीच फंस गए हैं, तो अपने परिवार के लिए कुछ समय निकालना सुनिश्चित करें. चाहे बेकिंग सेशन हो, मूवी नाइट हो या कुछ खेल हो, भूलिए मत बेहतरीन समय को बिताना और साल के खत्म होने से पहले गुजारें.View this post on Instagram
उम्र में अपनी दूसरी मां Hema Malini से महज 8 साल छोटे हैं Sunny Deol, आज तक है मां-बेटे के बीच मनमुटाव! IND Vs AUS Live Score Updates: टीम इंडिया मुश्किल में फंसी, पुजारा भी पवेलियन वापस लौटेView this post on Instagram
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)