Diwali 2023 : दिवाली का त्योहार में कुछ ही दिन बचा है.हर घर में दिवाली की तैयारियों जोरों से चल रही है. दिवाली जश्न और उत्साह का त्योहार है. अक्सर, लोगों को दिवाली का जश्न पटाखों के बिना अधूरा लगता है. बच्चे दिवाली पर पटाखे फोड़ना और आतिशबाजी देखना बहुत पसंद करते हैं. लेकिन पटाखों से निकलने वाले धुएं से हवा गंभीर रूप से प्रदूषित हो जाती है. इसलिए, हमें बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित दिवाली मनाने के तरीके सिखाने चाहिए.आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप बिना पटाखों के बच्चों की दिवाली बहुत खूबसूरत बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


साथ रंगोली बनाकर 
दिवाली पर हम अपने बच्चों के साथ घर और आंगन में रंग-बिरंगी रंगोलियां बना सकते हैं. बच्चों को रंगीन पाउडर और रंग से खेलना बहुत पसंद होता है. वे अपनी कल्पना से अलग-अलग डिजाइन बना सकते हैं.  ये उन्हें खुशी देगा और उन्हें कुछ क्रिएटिविटी करने का मौका मिलेगा.यह बिना पटाखों के बच्चों की दिवाली को खास बनाने का अच्छा तरीका है. 


दिवाली की कथा और परंपराओं के बारे में बताएं 
दिवाली पर हम बच्चों को इस त्योहार से जुड़ी कहानियां और परंपराओं के बारे में भी बता सकते हैं. उन्हें दिवाली कैसे मनाई जाती है, दीपावली क्यों मनाई जाती है, पूजा कैसे की जाती है आदि के बारे में बताएं. यह उन्हें हमारी संस्कृति और परंपराओं की भी जानकारी होगी. 


मिठाई बच्चों के साथ मिलकर बनाएं
दिवाली पर हम अपने बच्चों के साथ मिलकर की मिठाइयां और नाश्ते बना सकते हैं. बच्चों को पकवान और मिठाइयां बनवाना बहुत मजेदार लगता है. यह उन्हें घर के कामकाज में रुचि लेने का अवसर देता है.   साथ ही, उन्हें मेहनत और श्रम का महत्व भी समझ में आएगा. 


मिलकर घर को सजाएं 
हम सब मिलकर घर को रोशन करने के लिए रंगीन दीये और बल्ले लगा सकते हैं. घर को पूरा परिवार मिलकर एक साथ सजाए तो बच्चों को इसमें बहुत मजा आजा है. बच्चों से घर को सजानें में आप मदद लें. इससे परिवार में एक जुटता और बच्चों को पूरे परिवार के साथ माना यादगार रहता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: एयर पॉल्यूशन का कौन सा लेवल है खतरनाक? जिसमें बाहर निकलने का मतलब है बीमारी